ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में दो बेटों ने मिलकर अपनी मां की हत्या कर दी। दोनों आरोपी मां को अपने साथ नहीं रखना चाहते थे और उनकी सेवा करना नहीं चाहते थे इसलिए दोनों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया है। दोनों मां के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे तभी पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद वृद्ध महिला का पोस्टमार्टम कराया तब इस पूरे मामले का खुलासा हो गया। यह घटना ग्वालियर के राय कॉलोनी की है ,यहां पर रहने वाली 88 साल की वृद्ध महिला कमला कोष्ठा अपने दो बेटों डालचंद कोष्ठा और पप्पू उर्फ प्रेमनारायण कोष्ठा के साथ रहती थी।
आपको बता दें कि 9 दिसंबर को महिला की मौत हो गई थी जिसके बाद दोनों बेटे अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। लेकिन पड़ोसियों को कुछ शंका हुई तो पड़ोसी ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस अंतिम संस्कार होने से पहले ही मौके पर पहुंची गई और मर्ग कायम कर शव को अपनी निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चला कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है।
जिसके बाद पुलिस ने दोनों बेटों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की तो पता चला कि दोनों ही बेटे अपनी वृद्ध मां को अपने साथ रखना नहीं चाहते थे उनकी सेवा करना नहीं चाहते थे और इसी बात को लेकर पहले भी कई बार विवाद हो चुका है, इसलिए दोनों भाइयों ने पहले शराब पी और शराब के नशे में मां को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपी बेटे डालचंद कोष्ठा और पप्पू उर्फ प्रेमनारायण कोष्ठा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.