छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में पहली पत्नी को तलाक दिए बगैर एक व्यक्ति दूसरी शादी करने के लिए जा रहा था। पीड़ित महिला पुलिस के पास पहुंची और इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है। सिविल लाइन थाना में शिकायती आवेदन देते हुए एक महिला ने बताया कि उसका पति उसे तलाक दिए बगौर दूसरी शादी कर रहा है। महिला ने पुलिस को आवेदन देकर पति का विवाह रुकवाने की मांग की है। वहीं पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी एक 15 साल की बेटी भी है। इसके बावजूद उसका पति दूसरा विवाह करने जा रहा है।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र की रहने वाली राधा वर्मा ने बताया कि करीब 16 साल पहले उसका विवाह उत्तरप्रदेश के वृंदावन की भोलेधाम कॉलोनी निवासी बबलू वर्मा के साथ हुआ था। राधा छतरपुर जिला अस्प्ताल में बतौर नर्स हेल्पर पदस्थ है, जिसके चलते उसका पति बबलू छतरपुर में ही उसके साथ रहने लगा था। बबलू कुछ महीने पहले गायब हो गया था। जिसकी गुमशुदगी सिविल लाइन थाना में दर्ज कराई गई थी और पुलिस ने उसे खोज निकाला था।
राधा के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से उसका पति वृंदावन में रह रहा था, इसी दौरान दिल्ली के खिचड़ीपुर निवासी रेखा नामक महिला से उसका प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया और अब वे दोनों शादी करने वाले हैं। 2 दिन पहले उसे अपने पति और रेखा नाम की महिला का शादी का निमंत्रण सोशल मीडिया से मिला है। राधा ने पुलिस को आवेदन देकर अपने पति का विवाह रुकवाने की मांग की है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.