भाषण में लालू यादव को आई लिट्टी की याद, काफिला देख दौड़ पड़ा कार्यकर्ता… खिड़की से पकड़ाया खाने का थैला
बिहार के वैशाली जिले के महुआ में एक निजी अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को यात्रा के दौरान लिट्टी और हरी मिर्च खाने की इच्छा हुई. इस पर उनके कार्यकर्ता ने तुरंत लिट्टी और हरी मिर्च मंगवाकर उन्हें दे दी.
गुरुवार को महुआ में अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद, जब लालू यादव विशेष वाहन से पटना लौट रहे थे, तो RJD नेता केदार प्रसाद यादव रामाशीष चौक के पास लिट्टी और हरी मिर्च लेकर खड़े थे. उन्होंने लालू की गाड़ी को रुकवाया और खुद अपने हाथों से उन्हें लिट्टी दी. इसके बाद, लालू पटना के लिए रवाना हो गए.
भगवान को लिट्टी खिलाने का गर्व- RJD नेता
RJD नेता केदार प्रसाद यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “हमें गर्व महसूस हो रहा है कि हमने अपने भगवान को अपने हाथों से लिट्टी खिलाई. साहेब को लिट्टी और हरी मिर्च बहुत पसंद है. वे जब भी यहां आते हैं, तो सूखी लिट्टी और हरी मिर्च खाते हैं, और जब भगवानपुर जाते हैं, तो वहां का समोसा भी पसंद करते हैं.”
लालू प्रसाद यादव का लिट्टी प्रेम
महुआ में अस्पताल के उद्घाटन के बाद, लालू प्रसाद यादव का बिहारी लिट्टी के प्रति प्रेम एक बार फिर देखने को मिला. उन्होंने अपने समर्थक से लिट्टी मंगवाई और जब वह सड़क किनारे लिट्टी लेकर खड़ा हुआ, तो लालू ने अपनी गाड़ी रुकवाकर लिट्टी और हरी मिर्च का पैकेट लिया और फिर पटना के लिए रवाना हो गए.
लालू प्रसाद यादव की खास यात्रा
खराब स्वास्थ्य के कारण लालू प्रसाद यादव अपनी खास गाड़ी में यात्रा करते हैं, ताकि उन्हें भीड़-भाड़ से बचाया जा सके. वे किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में जाने के दौरान सीधे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते हैं.
कार्यकर्ताओं से हमेशा कुछ न कुछ लेते हैं लालू
RJD नेता केदार प्रसाद यादव ने यह भी बताया कि “लालू जी हमेशा अपने कार्यकर्ताओं से कुछ न कुछ लेते रहते हैं.” इस मौके पर RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साथ महुआ विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक डॉ. मुकेश रोशन भी थे. उनके महुआ पहुंचने के बाद हाजीपुर के रामाशीष चौक पर RJD कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.