कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी आज (शुक्रवार) लोकसभा में फुल फॉर्म में दिखीं. प्रियंका गांधी ने लोकसभा में अपना पहला भाषण दिया और संविधान से लेकर अदाणी तक के मुद्दे पर वो सरकार पर जमकर बरसीं. प्रियंका गांधी ने सत्ता पक्ष से यहां तक पूछ लिया कि आप कब तक अतीत में रहेंगे, क्या सारी जिम्मेदारी नेहरू की है, आप हमेशा पुरानी बातें करते हैं, आप कब अपनी बात करेंगे?
प्रियंका गांधी ने किसानों के मुद्दे पर भी अपनी बात रखी और कहा, कृषि कानून भी उद्योगपतियों के लिए बन रहे हैं. वायनाड से लेकर ललितपुर तक इस देश का किसान रो रहा है. आपदा आती है तो कोई राहत नहीं मिलती. आज इस देश का किसान भगवान भरोसे हैं. जितने भी कानून बने हैं, वो बड़े-बड़े उद्योगपतियों के लिए बन रहे हैं. जानें संसद में प्रियंका गांधी के पहले भाषण की 10 बड़ी बातें
-
- प्रियंका गांधी ने अपने पहले भाषण में संविधान को लेकर कहा, भारत का संविधान RSS का विधान नहीं है. उन्होंने कहा, हमारा संविधान सिर्फ एक दस्तावेज नहीं है. इंसाफ और उम्मीद की ज्योत है. इस संविधान ने हर एक देशवासी को यह अधिकार दिया कि वो सरकार बना सकता है और गिरा भी सकता है. हमारा संविधान न्याय की गारंटी देता है.
- प्रियंका गांधी ने कहा कि आज जातिगत जनगणना की बात हो रही है. सत्तापक्ष के साथी ने इसका जिक्र किया. ये जिक्र इसलिए हुआ क्योंकि चुनाव में ये नतीजे आए.
- प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि आज के राजा भेष तो बदलते हैं, लेकिन उनके पास जनता के बीच जाने की हिम्मत नहीं है. ना ही उनमें आलोचना सुनने की ताकत है. उन्होंने यह भी कहा कि आज देश में डर का माहौल बनाया जा रहा है, लेकिन डर फैलाने वाले आज खुद भय में जी रहे हैं.
- प्रियंका गांधी ने सत्ता पक्ष पर हमला करते हुए कहा, लोकसभा में ये नतीजे नहीं आए होते तो संविधान बदलने का काम भी बीजेपी शुरू कर देती. इस चुनाव में इनको पता चल गया कि देश की जनता ही इस संविधान को सुरक्षित रखेगी. इस चुनाव में हारते-हारते जीतते हुए एहसास हुआ कि संविधान बदलने की बात इस देश में नहीं चलेगी.
- प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि देश के लिए नेहरू की भूमिका को नकार नहीं सकते. नेहरू ने देश में कई PSU की स्थापना की. नेहरू को कभी भुलाया नहीं जा सकता. साथ ही उन्होंने कहा, क्या सारी जिम्मेदारी नेहरू की है. आप हमेशा पुरानी बातें करते हैं, आप कब अपनी बात करेंगे. आज की बात करिए.
- वायनाड से सांसद ने कहा, कृषि कानून भी उद्योगपतियों के लिए बन रहे हैं. वायनाड से लेकर ललितपुर तक इस देश का किसान रो रहा है. आपदा आती है तो कोई राहत नहीं मिलती. आज इस देश का किसान भगवान भरोसे हैं. वो बड़े-बड़े उद्योगपतियों के लिए बन रहे हैं.
- प्रियंका गांधी ने अदाणी को लेकर कहा, आप की सरकार ने अडानी जी को सारे कोल्ड स्टोरेज दिए. देश देख रहा है कि एक व्यक्ति को बचाने के लिए 142 करोड़ देश की जनता को नकारा जा रहा है. सारे बिजनेस, सारे संसाधन, सारी दौलत, सारे मौके, एक ही व्यक्ति को सौंपे जा रहे हैं.
- प्रियंका गांधी ने कहा, आज सरकार सिर्फ अडानीजी के मुनाफे पर चल रही है. जो गरीब है वो और गरीब हो रहा है. जो अमीर है, वो और अमीर हो रहा है.
- आप नारी शक्ति का अधिनियम लाए हैं, उसे लागू क्यों नहीं करते. क्या आज की नारी 10 साल उसका इंतजार करेगी.
- प्रियंका गांधी ने कहा, लेटरल एंट्री और निजिकरण के जरिए सरकार आरक्षण को कमजोर करने का काम कर रही है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.