RDVV Jabalpur के वाइस चांसलर पर अश्लील इशारे करने का आरोप, राज्यपाल तक पहुंची महिला अधिकारी की शिकायत
जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलगुरु(वाइस चांसलर) प्रोफेसर राजेश कुमार वर्मा पर महिला अधिकारी ने गंभीर अरोप लगाए हैं। महिला अधिकारी ने कुलगुरु प्रो राजेश कुमार वर्मा के खिलाफ राज्यपाल, राज्य महिला आयोग व उच्च शिक्षा विभाग के नाम पर पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत में अशोभनीय टिप्पणी, अभद्र इशारे, उत्पीड़न और परेशान करने वाले स्टाफ सदस्यों को बचाने की गुहार लगाई है। महिला अधिकारी ने शिकायत में कहा है कि एक महिला अधिकारी के प्रति कुलगुरु का ऐसा व्यवहार घोर आपत्तिजनक व अशोभनीय है।
महिला ने कहा- सीसीटीवी फुटेज से हो सकती है पुष्टि
कुलगुरु के आपत्तिजनक, अशोभनीय व अभद्र इशारे करने पर वह मानसिक रूप से आहत हैं। शिकायत में महिला अधिकारी ने कहा कि 21 नवंबर को तीन बजे कुलगुरु कक्ष चर्चा में दौरान अधीनस्थानों को निर्देश देते हुए उनके प्रति अशोभनीय टिप्पणी और अभद्र इशारे किए। इसकी सीसीटीवी फुटेज से पुष्टि की जा सकती है।
डीईओ परीक्षा की तारखी बढ़ाने को लेकर निराधार आरोप लगाए
इसके बाद शाम को छह बजे कुलगुरु ने उनके खिलाफ डीईओ की परीक्षा की तिथि को बढ़ाने को लेकर सार्वजनिक रुप से निराधार आरोप लगाए। शिकायत में महिला अधिकारी ने 13 अक्टूबर की घटना भी जिक्र किया है। जिसमें अतिथि शिक्षकों के मानदेय के संबंध में आधारहीन टिप्पणी की गई।
इसमें विश्वविद्यालय के ऑफिशियल वॉट्सअप ग्रुप में उनके खिलाफ अतिथि शिक्षकों और विभागाध्यक्षों ने अनुचित टिप्पणी की। वॉट्सअप ग्रुप का एडमिन कुलगुरु ने इस टिप्पणी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। बल्कि मैसेज डीलिट करा दिए गए।
शिकायत करने पर उनको संरक्षण देकर शिकायत लेने से मना कर दिया। 20 और 21 अक्टूबर को अतिथि शिक्षकों ने धमकी भरे मैसेज भी किए। महिला अधिकारी शिकायत के साथ कुलगुरु को पत्र लिखकर वॉट्सअप मैसेज के स्क्रीनशाट की कापी भी लगाई है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.