अशोकनगर में चलती कार में अचानक लगी आग पांच लोग घायल, एक की हालत गंभीर मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Dec 12, 2024 अशोकनगर। मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में आने वाले मुंगावली पिपरई रोड़ पर तहसील के पास गुरुवार की सुबह चलती स्कॉर्पियो कार में अचानक आग लग गई, आपको बता दें की इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे तत्काल भोपाल रेफर किया गया है। यह भी पढ़ें निगम कर्मियों को जड़े थप्पड़, अवैध कब्जा हटाने पहुंची थी टीम,… Jan 8, 2025 BJP के पूर्व विधायक ने घर में पाल रखे थे मगरमच्छ, तालाब देख… Jan 8, 2025 मादा भालू प्रभा ने दिया दो नन्हें बच्चों को जन्म, कमला नेहरू… Jan 8, 2025 इसके साथ ही कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई है, गाड़ी में बैठे पांच लोग चिंगारी से घायल हो गए हैं। सभी लोग कार से बाहर निकल कर आ गए थे इन सभी लोगों को मामूली चोट आई है। बताया जा रहा है कि यह कार सागर जिले के बीना के निवासी जयनारायण बैरागी चला रहे थे। कार का अचानक टायर फट गया था और कार ड्राइवर के कंट्रोल से बाहर हो गई, इसके बाद पलटी खाने के बाद कार ने आग पकड़ ली। पिपरई पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाई गई और पानी डालकर आग को बुझाया गया है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.