फिल्ममेकर अनुराग कश्यप अपनी बेटी आलिया कश्यप की शादी को लेकर काफी खुश हैं. उन्होंने पैपराजी से मुलाकात की और कहा कि बेटी नई लाइफ में जा रही है इससे वो बहुत खुश हैं. बुधवार को अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे से शादी की. शादी बेहद धूम धाम से हुई.
बेटी की शादी में अनुराग कश्यप ने किया डांस
पैपराजी के इंस्टाग्राम पेज पर ये वीडियो शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘अनुराग कश्यप अपनी बेटी की शादी में ढोल की जोरदार धुन पर थिरकते नजर आए.’ अनुराग कश्यप दरवाजे पर बारात का इंतजार करते हुए नजर आए और ढोल जब बजा तो डांस करते हुए दिखाई दिए.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनुराग कश्यप के हाथ में ढेर सारी मालाएं हैं, जिसे वो बारातियों के स्वागत के लिए पकड़े हुए हैं. क्रीम कलर का कुर्ता, धोती और पगड़ी पहने अनुराग डार्क चश्में नजर आए. ये वीडियो हर किसी के दिल को छू रहा है और जब पैपराजी ने उनसे पूछा कि आपको कैसा लग रहा तो उन्होंने कहा कि वो खुश भी हैं और रो भी रहे हैं.
आलिया कश्यप और शेन ग्रेगोइरे की लव स्टोरी
आलिया कश्यप अमेरिकन शेन ग्रेगोइरे के साथ डेटिंग ऐप पर मिली थीं. असल में उस समय आलिया का किसी से ब्रेकअप हुआ था और उससे वो टूट गई थीं. तभी टाइमपास के लिए वो किसी डेटिंग ऐप पर आईं जहां, उनकी मुलाकात शेन से हुई. शेन से आलिया की दोस्ती हुई और धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदली. बाद में दोनों अमेरिका में लिव-इन में रहे और अब शादी कर ली है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.