ट्रेविस हेड ने तूफानी बल्लेबाजी के दम पर एडिलेड टेस्ट टीम इंडिया से छीन लिया था. हेड ने पहली पारी में 141 रनों की पारी खेली थी जिसने टीम इंडिया को अच्छा खासा नुकसान पहुंचाया. ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट 10 विकेट से जीता. लेकिन अब आपको बताते हैं एक बेहद ही चौंकाने वाला सच. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि गेंदबाजों की जमकर धुनाई करने वाले ट्रेविस हेड जब ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर आते हैं तो मानो वो बल्लेबाजी ही भूल जाते हैं. जी हां चौंकिए नहीं, दरअसल हेड के इस मैदान पर पिछले तीन मैचों के आंकड़े ही ऐसे हैं. ट्रेविस हेड ने गाबा के मैदान पर पिछले 724 दिनों से खाता नहीं खोला है. आइए आपको बताते हैं क्या है ये आंकड़ा?
गाबा में जीरो हैं हेड
गाबा के मैदान में ट्रेविस हेड की पिछली तीन पारियां बेहद खराब रही हैं. बाएं हाथ का ये बल्लेबाज पिछली तीन टेस्ट पारियों में यहां शतक नहीं खोल पाया है. हेड इसी साल जनवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैदान पर खेले थे. गजब की बात ये है कि वो दोनों पारियों में 0 पर आउट हुए थे. अपने टेस्ट करियर में पहली बार हेड ने ये दिन देखा था. वैसे इन दो पारियों से एक पारी पहले भी हेड के साथ यही हुआ था. 18 दिसंबर 2022 के दिन ट्रेविस हेड श्रीलंका के खिलाफ भी 0 पर आउट हुए थे. मतलब गाबा में हेड पिछली तीन पारियों में 0,0,0 पर आउट हुए हैं.
3 बार 0 पर आउट फिर भी हेड का रिकॉर्ड कमाल
ट्रेविस हेड भले ही ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर लगातार तीन टेस्ट पारियों में 0 पर आउट हुए हों लेकिन इसके बावजूद इस खिलाड़ी का वहां औसत 50 से ज्यादा का है. हेड ने गाबा में 7 पारियों में 50.28 की औसत से 352 रन बनाए हैं. वो इस मैदान पर एक शतक और 2 अर्धशतक लगा चुके हैं.
हेड को शतक बनाने से रोको
ट्रेविस हेड अच्छी फॉर्म में हैं और ब्रिसबेन में वो बड़ी पारी खेल सकते हैं. टीम इंडिया को उन्हें रोकना आसान नहीं होगा. हालांकि अगर हेड को नहीं रोका गया तो टीम इंडिया के लिए जीत मुश्किल हो जाएगी. हेड की खास बात ये है कि जब-जब उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाया है, ऑस्ट्रेलियाई टीम की हमेशा जीत हुई है. टीम इंडिया को इस काम से हेड को रोकना ही होगा.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.