ओडिशा में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. शहर में जमानत पर बाहर आए एक बलात्कार के आरोपी ने पीड़िता की हत्या कर दी. साथ ही सबूत मिटाने के लिए लड़की के शव के कई छोटे छोटे टुकड़े कर के उन्हें अलग अलग जगहों में भेज दिया. हालांकि पुलिस ने एआई की मदद से आरोपी को पकड़ लिया है. आरोपी की पहचान कुनू किसान के रूप में हुई है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कुनु ने पिछले साल अगस्त में सुंदरगढ़ जिले में रहने वाली लड़की का रेप किया था. पीड़िता ने धारुआडीह पुलिस थाने में रेप का मामला दर्ज कराया था, जिसके आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया था.
कब हुई थी लड़की गायब?
झारसुगुड़ा के पुलिस अधीक्षक परमार स्मित पुरुषोत्तम दास ने कहा, ‘7 दिसंबर 2024 को लड़की के घरवालों ने उसके गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद हमने जांच शुरू की. हालांकि हमारे पास कोई न ही कोई लीड थी, न ही हमें कोई लिंक मिल रहा था. ऐसे में उन्होंने लड़की को ढूंढने के लिए एआई की मदद ली. उन्होंने बताया कि लड़की अपनी मौसी के घर से गायब हुई थी.
कैसे एआई ने की पुलिस की मदद?
पुरुषोत्तम दास ने बताया कि उन्होंने लड़की की तस्वीर को इलाके स्मार्ट सिटी सीसीटीवी सिस्टम में अपलोड की. ऐसे में जब उन्होंने गायब लड़की की फोटो सिस्टम में डाली तो उन्हें दो युवक के साथ एक बाइक की तस्वीर मिली, जिसमें नंबर प्लेट गलत लगी हुई थी. इसके बाद उन्होंने फुटेज का उपयोग करते हुए जांच शुरू की और लेफ्रिपाड़ा पुलिस स्टेशन के कुनू किसान का पता लगाया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी तीन महीने बाद पिछले साल दिसंबर में जेल से जमानत पर बाहर आया था.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके पूछताछ की गई, जिसमें उसने लड़की की हत्या करने की बात कबूल की. साथ ही बताया कि उसने लड़की के शरीर के छोटे छोटे हिस्से काटकर उनका अंतिमसंस्कार कर दिया.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.