रीवा में बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई यात्री बस, दो लोगों की मौत मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Dec 12, 2024 रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में बुधवार – गुरुवार की रात को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, आपको बता दें कि यूपी से गुजरात जा रही यात्री बस बेकाबू हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, 6 यात्री घायल है घायलों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स का गोरख धंधा, 4 युवती… Jan 16, 2025 प्रदेश में तीसरी बार गिरेगा मावठा.. इन हिस्सों में अगले दो… Jan 16, 2025 महाकुंभ में उमड़ी भीड़ ने बढ़ाई रेलवे की चिंता…अब एक ट्रेन… Jan 16, 2025 प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से सूरत होते हुए अहमदाबाद जाने वाली बस समान ओवर ब्रिज पर टकरा गई बताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद आ गई थी और हादसे में बस में सवार दो लोगों की मौत हो गई 6 यात्री घायल हैं। तत्काल स्थानीय लोगों ने घायलों को बस से बाहर निकाला और रीवा के संजय गांधी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.