कौन बनेगा करोड़पति में MP की बेटी ने दिखाया कमाल ! जीता लाखों का इनाम, खुशी से झूम उठा परिवार मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Dec 10, 2024 बुदनी: टीवी चैनल शो कौन बनेगा करोड़पति में 12,50,000 रुपए का इनाम जीतकर छोटे से गांव की बेटी ने मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया है। टिंकल भाटी बुदनी विधानसभा के भेरूंदा क्षेत्र के गांव नंदगांव की रहने वाली है। टिंकल भाटी को इनाम जीतने पर देश प्रदेश से बधाईयां मिल रही है। यह भी पढ़ें इंदौर में डॉक्टर की हत्या में बड़ा खुलासा, पत्नी आशिक को बता… Jan 7, 2025 शिकायत करने वाली महिला ने लगाई फांसी, सतवास थाने में युवक की… Jan 7, 2025 डिजिटल अरेस्ट के बाद महिला अतिथि शिक्षक ने खाया जहर, अस्पताल… Jan 7, 2025 बुधनी विधानसभा की भेरूंदा तहसील के ग्राम नंदगांव भाटी परिवार की बेटी टिंकल ने कौन बनेगा करोड़पति का हिस्सा बनकर अपने परिवार, ग्राम व प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने टीवी चैनल पर प्रसारित कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति में भाग लेकर 12,50,000/- रुपए जीते। इस कार्यक्रम को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन होस्ट करते हैं। इनाम जीतने के बाद टिंकल भाटी को सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई एवं शुभकामनाएं दी जा रही है। तो वही आज पूरा क्षेत्र अपने आप में गौरवान्तित महसूस कर रहा है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.