बस ने 40 गाड़ियों को मारी टक्कर, 7 की मौत-49 घायल, नशे में था ड्राइवर या ब्रेक हुआ फेल?

 महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में सोमवार रात एक दर्दनाक बस हादसा हुआ. एक सरकारी बस तेज रफ्तार से मुंबई के घनी आबादी वाले इलाके कुर्ला में घुस गई. तेज रफ्तार बस ने इस दौरान कई लोगों को रौंद दिया. आखिर में बस एक बिल्डिंग के आरसीसी कॉलम से टकराने के बाद रुक गई. लेकिन बिल्डिंग की बाउंड्री वॉल ढह गई. इस बीच बस ने 100 मीटर के दायरे में 40 वाहनों को टक्कर मार दी. इस भीषण हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है जबकि 49 घायल बताए जा रहे हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

सवाल यह है कि इतने बड़े हादसे के पीछे की वजह क्या है? क्या यह हादसा ड्राइवर के नशे में होने की वजह से हुआ या फिर बस के ब्रेक फेल हो गए? वहीं, इस हादसे की कोई सटीक वजह अब तक पता नहीं चल पाई है. घटना के वक्त मौजूद स्थानीय लोगों का कहना है कि बस ड्राइवर नशे में था. वहीं, डीसीपी जोन 5 गणेश गावड़े ने कहा कि घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. पुलिस ने बस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. मामले की जांच जारी है.

पूरे घटनास्थल पर भगदड़ मच गई

यह घटना सोमवार रात 9:50 बजे हुई. यह दुर्घटना मुंबई के पश्चिम कुर्ला इलाके में एल वार्ड के सामने अंजुम-ए-इस्लाम स्कूल के पास एसजी बारवे रोड पर हुई. तेज रफ्तार बस अनियंत्रित हालत में इस भीड़भाड़ वाले इलाके में घुस गई, जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई. बस ने 100 मीटर की दूरी में 30-40 अलग-अलग तरह के वाहनों को टक्कर मारी. जिससे सड़क पर और वाहनों में बैठे कुछ लोग घायल हो गए. चारों तरफ चीख-पुकार मच गई.

सरकारी बस का नंबर MH-01, EM-8228 है. यह बेस्ट की इलेक्ट्रिक बस थी जो कुर्ला स्टेशन से अंधेरी की ओर जा रही थी. बस भीड़भाड़ वाले इलाके में 100 मीटर तक लोगों और दूसरे वाहनों को टक्कर मारती रही. इससे कई लोग घायल होकर सड़क पर गिर गए. आखिरकार बस एक इमारत से टकराने के बाद रुकी. पूरे घटनास्थल पर भगदड़ मच गई. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे थे.

अस्पताल में घायलों को कराया गया भर्ती

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. घायलों को तुरंत निजी वाहनों से अस्पताल भेजा गया. पुलिस के मुताबिक इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं 25 से ज्यादा लोग घायल हैं. घायलों को निजी वाहनों के साथ ही 108 एंबुलेंस से नजदीकी कुर्ला भाभा अस्पताल भेजा गया. कुर्ला भाभा अस्पताल की डॉ. पद्मश्री अहिरे के मुताबिक 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं. जिनमें से 2 को मृत अवस्था में लाया गया, 2 घायलों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं बाकी सभी घायलों का इलाज जारी है.

ड्राइवर नशे में था या ब्रेक फेल हुआ!

डीसीपी जोन 5 गणेश गावड़े ने बताया कि बस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है. बस को मौके से हटा दिया गया है. बस का आरटीओ निरीक्षण कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस मामले में केस दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. बस चालक से पूछताछ की जा रही है. हालांकि, डीसीपी गावड़े ने ड्राइवर के नशे में होने के बारे में कुछ नहीं कहा. उन्होंने कहा कि घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. जांच जारी है.

वहीं, शिवसेना विधायक दिलीप लांडे का कहना है कि बस का ब्रेक फेल होने के कारण ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया. ड्राइवर घबरा गया था जिससे ब्रेक दबाने की बजाय उसने एक्सीलेटर दबा दिया और बस की गति बढ़ गई. हालांकि, घटना के कारण को लेकर अभी तक पुलिस की ओर से कोई जवाब नहीं मिल सका है. साथ ही पुलिस ने यह भी स्पष्ट नहीं किया है कि ड्राइवर नशे में था या नहीं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     भाभी बुला रही है कहकर नाबालिग लड़की को ले गया घर, किराएदार दोस्त से कराया रेप     |     MP में छात्राओं को 10 महीने मिलेंगे 500 रुपये, गांव की बेटी और प्रतिभा किरण योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू     |     खेत में पहुंचे किसान को आराम फरमाता मिला टाइगर, दहाड़ते ही जान बचाकर भागे     |     पीथमपुर में बवाल… सीएम ने बुलाई बैठक, बोले- कचरा अभी डंप किया, तुरंत जलाने का फैसला नहीं     |     लोकायुक्त पुलिस को नहीं मिल रहा सौरभ शर्मा का साथी चेतन गौर, फोन भी बंद     |     पीथमपुर के मुद्दे पर एमपी हाईकोर्ट में जनहित याचिका, इधर सरकार मांगेगी कचरा जलाने के लिए समय     |     कार ने 6 लोगों को रौंदा, दो की दर्दनाक मौत, नशे की हालत में ड्राइव कर रहा था डॉक्टर     |     भोपाल में भीषण सड़क हादसा, बोरवेल मशीन से लोडिंग ऑटो की भिड़ंत, 2 की मौत     |     दमोह में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा, तीन आरोपी पुलिस ने पकड़े     |     शिवपुरी में मोटर पंप चलाते समय युवक को लगा करंट, हुई दर्दनाक मौत     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें