बिहार के भोजपुर जिले के एक जीप ड्राइवर की हर कोई तारीफ कर रहा. आखिर करें भी क्यों ना. दरअसल, जीप चालक को हथियार से लैश बदमाशों ने गोली मार दी. गोली पेट में लगने से ड्राइवर गंभीर रुप से घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक, जिस वक्त गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया उस वक्त जीप में कुल 15 लोग सवार थे. लेकिन जीप चालक की बहादुरी के कारण सभी की जान बच गई. पेट में गोली लगने के बाद बदमाशों से बचने के लिए चालक ने करीब 5 किलोमीटर तक जीप चलाई.
जानकारी के मुताबिक, जीप चालक संतोष सिंह ने साहस और बहादुरी का परिचय देते हुए पेट में गोली लगने के बाद भी 5 किलोमीटर तक चीप चलाकर लोगों की जान बचाई. वहीं पेट में गोली लगने बाद घायल संतोष सिंह इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे थे.
पुलिस ने इस मामले में जानाकारी देते हुए कहा कि जीप चालक संतोष सिंह एक तिलक समारोह से लौट रहे थे और उनकी जीप में 14-15 लोग सवार थे. लौटते वक्त बाइक सवार दो बदमाशों ने झौआं गांव के पास गोलीबारी की, जिसमें एक गोली चालक के पेट में लग गई. पुलिस के मुताबिक, गोली लगने और असहनीय दर्द के बावजूद संतोष सिंह ने चीप नहीं रोकी और सभी लोगों की जान बचाने के लिए 5 किलोमीटर तक गाड़ी चलाकर सुरक्षित इलाके में लेकर पहुंचे.
गोली लगने के बाद खुद पहुंचा अस्पताल
आरा के जगदीशपुर के एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि आरा स्थित एक अस्पताल में सर्जरी के बाद संतोष सिंह की गोली निकाल दी गई है. डॉक्टरों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है. हालांकि अभी उनका इलाज चल रहा है.
उन्होंने कहा कि पीड़ित के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. वहीं एसडीपीओ ने कहा कि जांच के दौरान जानकारी मिली है कि आरोपियों ने उसी दिन इलाके में एक और वाहन को निशाना बनाया था. उन्होंने कहा कि जांच में पुलिस की सहायता के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
एसडीपीओ ने कहा कि जीप में सवार लोगों के द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर आरोपियों के स्केच बनवाए गए हैं. वहीं आरोपियों की पहचान करने के लिए ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने जीप चालक का बयान भी दर्जकरलियाहै.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.