सीरिया में बशर अल असद की सत्ता खतरे में आ गई है. विद्रोही लगातार सीरिया के शहरों पर नियंत्रण कर रहे हैं. इन सबके बीच खबर है कि असद के परिवार ने सीरिया छोड़ दिया है.
सीरिया पर जैसे-जैसे विद्रोही गुट कब्जा बढ़ा रहे हैं, वैसे ही बशर अल असद के समर्थक मैदान छोड़कर भागने लगे हैं. हयात तहरीर अल शाम के लड़ाके अन्य गुटों के साथ मिलकर सीरिया के मुख्य शहरों पर नियंत्रण कर रहे हैं. पहले अलेप्पो, हामा और अब दर्रा पर कब्जा करते हुए विद्रोही होम्स की तरफ बढ़ रहे हैं.
बशर अल-असद का देश पर नियंत्रण धीरे-धीरे कम होता दिख रहा है, अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि उनके परिवार के सदस्य रूस भाग गए हैं. साथ ही राष्ट्रपति का भी पता नहीं है. असद के बचाव के लिए अब रूस भी आगे आने को तैयार नहीं है, क्योंकि पुतिन कथित तौर पर सीरियाई सैनिकों के भागने से खफा हैं.
सीरिया से भागा असद परिवार!
सीरियाई सुरक्षा और अरब अधिकारियों के हवाले से वॉल स्ट्रीट जर्नल ने बताया कि असद के परिवार के जो लोग रूस भाग गए हैं, उनमें उनकी पत्नी, बच्चे और दो साले शामिल हैं. अखबार के मुताबिक सीरियाई राष्ट्रपति की ब्रिटिश मूल की पत्नी पिछले हफ़्ते अपने तीन बच्चों के साथ रूस भाग गई हैं, जबकि उनके भाई-बहन संयुक्त अरब अमीरात चले गए हैं. यह अभी भी पता नहीं कि असद सीरिया में है या नहीं.
रूस बशर अल-असद की मदद करने को तैयार नहीं है!
ब्लूमबर्ग न्यूज़ ने क्रेमलिन के एक करीबी सूत्र के हवाले से बताया कि मॉस्को के पास सीरियाई राष्ट्रपति को बचाने की कोई योजना नहीं है. सूत्र ने कहा, “रूस के पास असद को बचाने की कोई योजना नहीं है और जब तक सीरियाई राष्ट्रपति की सेना अपनी चौकियों को छोड़ना जारी रखेगी, तब तक उसे कोई योजना बनती नहीं दिखती.” व्लादिमीर पुतिन कथित तौर पर सीरिया के सैनिकों के अपनी चौकियों से पीछे हटने से नाखुश हैं.
दमिश्क के करीब पहुंचे विद्रोही
विद्रोही तेजी से राजधानी दमिश्क की तरफ आगे बढ़ रहे हैं, उन्होंने दमिश्क के रास्ते पर पड़ने वाले महत्वपूर्ण शहर दर्रा पर नियंत्रण जमा लिया है. दर्रा वह शहर है जहां से 2011 में विद्रोह की शुरुआत हुई थी, इस वक्त लड़ाके होम्स शहर पर कब्जा करने के लिए लड़ रहे हैं, जो रूसी सेना का गढ़ माना जाता है. माना जा रहा है कि होम्स पर कब्जे के बाद राजधानी दमिश्क का रास्ता साफ हो जाएगा.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.