उत्तर प्रदेश के महाराजगंज के एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. इलाके में देवर की भाभी घर से बारात निकलने से ठीक पहले पुलिस के साथ दुल्हन के घर पहुंच गई और वहां जमकर बवाल काटा. दूल्हे की भाभी ने दुल्हन से कहा कि वो सिर्फ मेरा है और मैं उसका किसी का नहीं होने दूंगी. भाभी की बाते सुन लड़की के पैरों तले जमीन खिसक गई और उसने शादी तोड़ दी.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गोरखपुर के शाहपुर इलाके में रहने वाले युवक की शादी महाराजगंज के नौतनवा इलाके की एक लड़की से तय हुई थी. हालांकि शादी तय होने से पहले युवक ने अपनी विधवा भाभी के साथ अवैध संबंध बनाए थे और दोनों पति-पत्नी की तरह ही रहते थे. हालांकि शादी तय होने के बाद युवक ने भाभी से दूरी बना ली.
पुलिस से शादी रुकवाने की लगाई गुहार
युवक की भाभी नहीं चाहती थी कि उसकी शादी कहीं और हो, जिसकी वजह से वो शादी का विरोध करने लगी. देवर ने भाभी को बहुत समझाया, लेकिन वह मानने को नहीं तैयार थी. युवक भी शादी करने को लेकर अड़ गया और भाभी के विरोध के बाद भी शादी की तारीख तय हो गई. हालांकि जैसे जैसे शादी के दिन नजदीक आते गए दोनों के बीच झगड़ा बढ़ता चला गया. ऐसे में जैसे ही देवर कार में बैठकर बारात ले जाने के लिए निकला, तुरंत भाभी शाहपुर थाने पहुंच गई. थाने में महिला ने अपने और देवर के संबंधों के बारे में बताया और पुलिस से शादी रुकवाने की गुहार लगाई.
दूल्हे की असलियत जान लड़की ने तोड़ दी शादी
भाभी की बात सुनकर शाहपुर पुलिस भी एक्टिव हो गई. शाहपुर पुलिस ने इसके बाद नौतनवा पुलिस से संपर्क किया नौतनवा थाने से पुलिस लेकर भाभी लड़की वालों के घर पहुंच गई और बताया, “जिस लड़के से शादी होने वाली है वो मेरा देवर है. मेरे पति की मौत के बाद मेरी उससे शादी हो चुकी है और अब वो मेरा है, मैं उसको किसी का नहीं होने दूंगी.” दूल्हे की असलियत जानने के बाद लड़की पक्ष ने फोन कर दूल्हे को बारात लाने से मना कर दिया.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.