महाराष्ट्र में शिवसेना (UBT) को पहले तो चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा. अब उसके गठबंधन महाविकास अघाड़ी से सपा ने बाहर होने का ऐलान कर दिया है. गठबंधन से बाहर होने के पीछे शिवसेना के एक नेता की बाबरी मस्जिद को लेकर की गई पोस्ट वजह बनी है.
उद्धव ठाकरे के दाएं हाथ माने जाने वाले मिलिंद नार्वेकर ने बाबरी मस्जिद ढहाये जाने और संबंधित अखबार के विज्ञापन की तारीफ की थी, जिसके बाद सपा ने गठबंधन से बाहर होने का फैसला लिया गया है. महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के दो विधायक हैं.
महाराष्ट्र सपा प्रमुख अबू आजमी ने कहा, शिवसेना की तरफ से बाबरी मस्जिद को ढहाये जाने के लिए लोगों को बधाई देते हुए एक अखबार में विज्ञापन दिया गया था.
उद्धव ठाकरे के सहयोगी ने मस्जिद को ढहाये जाने की सराहना करते हुए एक्स पर पोस्ट भी किया है. यही कारण है कि समाजवादी पार्टी एमवीए छोड़ रही है. सपा प्रमुख अबू आजमी ने कहा कि इस प्रकार की भाषा बोलने वालों में और बीजेपी में कोई अंतर नहीं है.
एक पोस्ट के बाद मचा बवाल
बीते दिन शिवसेना (UBT) के विधान पार्षद मिलिंद नार्वेकर ने बाबरी मस्जिद ढहाये जाने की घटना पर पोस्ट किया था. जिसके जवाब में सपा ने यह कदम उठाया है. नार्वेकर ने मस्जिद ढहाये जाने की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसके साथ ही शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे का कथन लिखा, मुझे उन लोगों पर गर्व है जिन्होंने यह किया. इस पोस्ट में उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे की तस्वीरें भी पोस्ट की गईं थीं.
चुनाव में मिली हार का नतीजा पार्टियों की दोस्ती में दिखने लगा है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी को 46 सीटें मिली थीं. इसमें दो सीटों पर सपा ने भी जीत दर्ज की थी. चुनाव परिणाम आए हुए अभी महीना भर भी नहीं बीता और गठबंधन में दरार पड़ गई है. फिलहाल शिवसेना (UBT) की तरफ से सपा के बाहर होने के ऐलान पर अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है.
हार के बाद हिंदुत्व पर मुखर हो रही यूबीटी
महाराष्ट्र के हालिया चुनाव में मिली करारी हार के बाद उद्धव ठाकरे की पार्टी हिंदुत्व के मुद्दे पर मुखर हो रही है. पार्टी ने इसी कड़ी में बाबरी विध्वंस को ऐतिहासिक बताया है. उद्धव ठाकरे की पार्टी का कहना है कि विवादित बाबरी को गिराने में बालासाहेब ठाकरे का अहम रोल रहा है.
दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी की कमान महाराष्ट्र में अबु आजमी के पास है. आजमी मानखुर्द शिवाजीनगर से चुनकर आते हैं. यह सीट मुस्लिम बहुल है. सपा को महाराष्ट्र की भिवंडी सीट पर भी जीत मिली है. यह भी मुस्लिम बहुल सीट है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.