टॉयलेट में फ्लश न दबाने पर ‘खूनी खेल’, 3 लोगों पर टूट पड़ा पड़ोसी परिवार; युवक के सीने में घोंपा चाकू, मौत
दिल्ली के गोविंदपुरी में कंबाइंड टॉयलेट की सफाई को लेकर पड़ोसी आपस में झगड़ गए. देर रात हुए विवाद में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. दो लोगों के घायल होने की भी खबर है. मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावर पड़ोसी परिवार को हिरासत में लिया है. आरोपी परिवार ने चाकू से हमला किया था. क्राइम टीम ने घटनास्थल का दौरा किया है. थाना गोविंदपुरी में हत्या का मामला दर्ज किया जा रहा है.
पुलिस के मुताबिक, मृतक और आरोपी आपस में पड़ोसी हैं. वह एक ही बिल्डिंग की पहली मंजिल पर किराएदार हैं. उनका साझा टॉयलेट है. इसी की सफाई को लेकर वह आपस में झगड़ गए. आरोपी परिवार ने एकजुट होकर उनपर हमला कर दिया. पुलिस ने आरोपी भीकम सिंह, उसकी पत्नी मीना और उनके तीन बेटों को हिरासत में लिया है.
टॉयलेट का फ्लश नहीं दबाने पर हुआ विवाद
मृतक का नाम सुधीर है. घटना में उसके भाई प्रेम और दोस्त सागर घायल हुए हैं. दोनों को पुलिस ने एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है. घटना शुक्रवार देर रात दिल्ली के गोविंदपुरी गली नंबर 6 में बिल्डिंग 482 की पहली मंजिल पर सागर अपने भाई और दोस्त के साथ किराए के फ्लैट में रह रहा था. उनके सामने ही भीकम रहता है. वह बिल्डिंग मटेरियल की दुकान पर काम करता है. दोनों का शौचालय साझा था. झगड़ा तब शुरू हुआ जब नाबालिग ने साझा शौचालय का इस्तेमाल किया और फ्लश नहीं किया.
रसोई के चाकू से गोद डाला
इसपर सागर ने भीकम को टोका तो विवाद हो गया. दोनों पड़ोसी आपस में भिड़ गए. भीकम उसकी पत्नी और बेटों ने मिलकर सागर और उसके भाई-दोस्त को जमकर पीटा. चाकू से किए हमले में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. रात 12:07 बजे थाना गोविंदपुरी में झगड़े की पीसीआर कॉल मिली, जिसमें दो पड़ोसियों ने एक दूसरे को पीटा और सुधीर, उसके भाई प्रेम और उनके दोस्त सागर को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. सुबह करीब 3 बजे सुधीर की मौत हो गई है और प्रेम घायल है. सागर को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. मृतक के सीने पर दिल के पास तथा चेहरे और सिर पर रसोई के चाकू से वार के निशान हैं. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.