झारखंड में शुक्रवार को रक्षा राज्य मंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ को मोबाइल पर मैसेज करके धमकी दी गई.अपराधियों ने उनसे 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी. घटना का पता चलते ही पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस की कई टीमें आरोपी की तलाश में जुट गई हैं.
धमकी भरे मैसेज आने के बाद रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने दिल्ली के डीजीपी से शिकायत की है. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की है. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर 4 बजे रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के मोबाइल में टेक्स्ट मैसेज के जरिए रंगदारी का मैसेज भेजा गया था.
एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि धमकी भरा मैसेज रांची के कांके थाना क्षेत्र के तहत आने वाले होसिर इलाके से भेजा गया था. लेकिन किसने भेजा था, अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है. दिल्ली के डीजीपी ने झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता को मामले की जानकारी दी है और आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की बात कही है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मामले की जांच दिल्ली और झारखंड दोनों ही राज्य की पुलिस कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. धमकी भरे मैसेज आने के बाद से ही पुलिस के साथ प्रशासनिक महकमे में भी हड़कंप मचा हुआ है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.