लोकसभा और राज्यसभा में गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ. बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के अन्य नेता और कुछ अन्य विपक्षी नेता सोशल मीडिया से विदेशी ताकतों को प्रमोट करते हैं.
भाजपा नेताओं ने दोनों सदनों में ये मुद्दा उठाया. उनका आरोप था कि ऐसा करके कांग्रेस के नेता देश की अर्थव्यवस्था को पटरी से उतारने की कोशिश में लगे हैं. भाजपा नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि विपक्ष लगातार सरकार गिराने की कोशिश कर रहा है. विपक्ष के नेताओं का एक वर्ग पीएम मोदी के नेतृत्व में देश को मिली तरक्की को गलत साबित करना चाहता है.
सुधांशु त्रिवेदी ने सबसे पहले उठाया मुद्दा
राज्यसभा में सुधांशु त्रिवेदी ने सबसे पहले यह मुद्दा उठाया. शून्य काल में सुधांशु त्रिवेदी ने एक फ्रांसीसी पब्लिकेशन की रिपोर्ट का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पिछले तीन साल में जब भी संसद का सत्र होता है तो हिंडनबर्ग, पेगासस जैसी कोई न कोई विदेशी रिपोर्ट जारी होती है. उन्होंने दावा किया कि यह महज इत्तेफाक नहीं है. उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव के ठीक पहले कविड वैक्सीन की रिपोर्ट जारी की गई, मणिपुर हिंसा का वीडियो जारी किया गया, बजट सत्र से पहले हिंडन बर्ग की रिपोर्ट जारी की गई. अब मौजूदा सत्र से ठीक पहले एक व्यावसायिक घराने पर एक कोर्ट का आदेश आया है. सुधांशु त्रिवेदी ने हाल ही में आई Organised Crime & Corruption Reporting Project की रिपोर्ट का जिक्र किया और कहा कि कि इस प्रोजेक्ट को विदेशी सरकार ने स्पॉन्सर किया है जिसका जॉर्ज सोरोस के साथ भी कनेक्शन है.
भारत को किया जा रहे टारगेट
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जब से भारत ने विकसित भारत बनने का लक्ष्य रखा है, कई विदेशी गतिविधियों ने भारत के आर्थिक, नैतिक और सामाजिक पहलुओं को टारगेट किया है. जीरो ऑवर में तय ३ मिनट से ज्यादा चेयरमैन ने त्रिवेदी को बोलने का मौका दिया तो विपक्षी सदस्यों ने आपत्ति जताते हुए हंगामा किया, शोर-शराबा होने पर राज्यसभा की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
फिर लोकसभा में उठा मुद्दा
लोकसभा में जीरो ऑवर में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने ये मुद्दा उठाया. निशिकांत दुबे ने उसी फ्रांसीसी पब्लिकेशन की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि ऐसी ताकतें भारतीय संसद और देश की अर्थव्यवस्था को पटरी से उतारने की कोशिश कर रही हैं. निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस नेता और कुछ अन्य विपक्षी नेता अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ऐसी रिपोर्ट पोस्ट करते हैं और सरकार गिराने की लगातार कोशिशें करते हैं.
निशिकांत दुबे की गौरव गोगोई से हुई बहस
इस दौरान बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के बीच बहस भी हुई. निशिकांत ने राहुल गांधी से पूछा कि क्या वो खालिस्तान समर्थकों और कश्मीर विभाजन के समर्थकों से नहीं मिले? निशिकांत ने आगे कहा कि राहुल गांधी अमेरिका गए थे और वहां पर मुश्फिकुल फजल से मिले, ये वही फजल है जो बांग्लादेश में हत्याओं के लिए जिम्मेदार है. निशिकांत ने आगे कहा कि राहुल इल्हान उमर, रो खन्ना और बारबरा ली से भी मिले थे जो अमेरिका में पीएम मोदी के कार्यक्रमों का विरोध करते रहे हैं.
कांग्रेस सांसदों ने किया हंगामा
उधर विपक्ष ने संभल और अडाणी के मुद्दे पर लगातार हंगामा किया. निशिकांत दुबे द्वारा उठाए गए मुद्दे और राहुल गांधी को संभल के मुद्दे पर नहीं बोलने देने का आरोप लगाकर कांग्रेस सांसद नारेबाजी करते रहे. कांग्रेस के सांसदों ने संसद के मकर द्वार पर बैठ कर भी इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. हंगामे के चलते फिर 3 बजे लोकसभा की कार्यवाही अगले दिन के लिए स्थगित कर दी गई.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.