उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के बड़नगर थाना क्षेत्र के ग्राम लिखोदा में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है। सुबह 9 बजे हुए इस विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक महिला भी शामिल है। इस संघर्ष का वीडियो गुरुवार को सामने आया, जिसमें दोनों पक्षों के लोग आपस में मारपीट करते और एक-दूसरे पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, विवाद का कारण एक युवक-युवती के बीच प्रेम प्रसंग और लड़की को भगा कर ले जाने की घटना है। आरोप है कि इसी वजह से दोनों पक्षों के बीच यह खूनी संघर्ष हुआ। घटना के बाद सभी घायलों को बड़नगर के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें इलाज के लिए उज्जैन रैफर किया गया है।
एसडीओपी एमएस परमार से मिली जानकारी के अनुसार इस संघर्ष में शहजाद नामक युवक की मौत हो गई। शहजाद को जिला अस्पताल उज्जैन लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों पर मामला दर्ज किया है। एक रिपोर्ट में आबिद सहित 10 लोगों के खिलाफ और दूसरे पक्ष के सद्दाम की रिपोर्ट पर 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने हत्या, प्राणघातक हमला, बलवा और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। घायलों का इलाज चल रहा है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है, लेकिन पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.