महायुति (बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की पार्टी एनसीपी) के नेताओं ने बुधवार को सरकार बनाने का दावा पेश किया. बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस 5 दिसंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद महायुति के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के साथ ही इसमें एकनाथ शिंदे ने भी अपनी बात रखी. हालांकि, उन्होंने डिप्टी सीएम पद को लेकर पत्ते नहीं खोले हैं.
एकनाथ शिंदे से पूछा गया कि क्या कल होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में वो भी शपथ लेंगे? इस पर उन्होंने कहा, सब्र रखिए शाम तक बताएंगे. इसी बीच अजित पवार ने कहा कि मैं तो लूंगा कल शपथ. इस पर फडणवीस, शिंदे और अजित पवार हंसने लगे. एकनाथ शिंदे ने कहा, इन्होंने (अजित पवार) सुबह भी साथ में शपथ ली थी और शाम को भी शपथ लेंगे.
सीएम और दो डिप्टी सीएम ही शपथ लेंगे: उदय सामंत
एकनाथ शिंदे ने कहा, मुझे बहुत खुशी है कि हमारी सरकार ने ढाई साल में जो काम किया है वो उल्लेखनीय है. इसे इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा. उधर,शिवसेना नेता उदय सामंत ने कहा कि कल होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में केवल सीएम और दो डिप्टी सीएम ही शपथ लेंगे.
उदय सामंत ने दिए ये संकेत
उदय सामंत ने कहा, मंत्रिमंडल और विभागों के संबंध में फैसला बाद में लिया जाएगा. शिवसेना कार्यकर्ताओं, विधायकों और सांसदों की इच्छा है कि एकनाथ शिंदे को डिप्टी सीएम बनाया जाना चाहिए. इस दौरान उन्होंने संकेत दिए कि एकनाथ शिंदे शायद इसके लिए उत्सुक नहीं हैं. मुझे जो जानकारी है उसके मुताबिक मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री ही शपथ लेंगे. मंत्रिमंडल गठन और विभागों के बंटवार पर फडणवीस, शिंदे और अजित पवार फैसला लेंगे.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.