शहडोल में किसान के घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात सहित नगदी चोरी मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Dec 4, 2024 शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में चोरी और लूट की घटना लगातार बढ़ रही हैं। किसान के घर का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात सहित नगदी चोरी होने का मामला सामने आया है, किसान अमरेंद्र श्रीवास्तव के घर में 7 लाख से अधिक के जेवरात व नगदी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया, चोरों ने दिन दहाड़े घर में घुसकर अलमारी में रखे लाखों के जेवरात सहित नगदी गायब कर फरार हो गए। यह भी पढ़ें ‘पुराने सिक्के दो, पैसे लो…’, लालच देकर महिला को किया डिजिटल… Jan 9, 2025 कबूतरों का हत्यारा पड़ोसी, गर्दन मरोड़कर 28 को मारा; किस बात… Jan 9, 2025 मुरैना में पुलिस और वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध रेत के… Jan 9, 2025 इसी प्रकार सराफा व्यापारी से शहडोल में लाखों रुपए के जेवरात की लूट का मामला सामने आया है, मंदिर में दर्शन कर सोने चांदी के जेवरात लेकर ग्राहकों के घर जा रहे सराफा व्यापारी से रास्ते में अज्ञात बदमाशों ने जेवरात लूट लिए, बाइक सवार लूटेरों ने जेवरात से भरे बैग को लूट कर फरार हो गए, इन दोनों मामलों में पुलिस जल्द आरोपियों को पकड़ कार्रवाई करने की बात कह रही है। सिंहपुर थाना क्षेत्र की यह दोनों घटना हैं। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.