AAP विधायक नरेश बाल्यान को झटका, राउज एवेन्यू कोर्ट ने एक दिन की पुलिस रिमांड में भेजा दिल्ली/NCR By Nayan Datt On Dec 3, 2024 दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान को एक दिन की पुलिस रिमांड में भेजा है. इससे पहले उनको दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया था. कोर्ट ने बाल्यान की जमानत याचिका पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. कोर्ट उनकी जमानत याचिका पर बुधवार को सुनवाई करेगी. यह भी पढ़ें दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट, केजरीवाल के खिलाफ… Jan 4, 2025 आतिशी के खिलाफ अलका लांबा… AAP के दिग्गजों को कितनी टक्कर दे… Jan 3, 2025 कांग्रेस ने CM आतिशी के खिलाफ अलका लांबा को उतारा, कालकाजी… Jan 3, 2025 दिल्ली पुलिस ने शनिवार को नरेश बाल्यान को गिरफ्तार किया था. उनके खिलाफ ये कार्रवाई पिछले साल दर्ज जबरन वसूली के एक मामले में हुई है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने विधायक को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था, जहां 5 दिन की रिमांड मांगी थी लेकिन कोर्ट ने दो दिन की रिमांड दी थी. Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.