लोकसभा में मंगलवार को संभल मामले पर चर्चा हुई. समाजवादी पार्टी सांसद अखिलेश यादव ने संभल हिंसा को सोची-समझी साजिश करार दिया. उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए जिम्मेदार पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को निलंबित किया जाए. साथ ही ऐसे अधिकारियों पर हत्या का मुकदमा चलाया जाए. अखिलेश की इन बातों का जवाब देते हुए बीजेपी सांसद बृजलाल ने कहा, साजिश का हिस्सा अखिलेश यादव और उनकी पार्टी है.
बीजेपी सांसद बृजलाल ने कहा कि संभल में उनकी पार्टी के सांसद हैं. उनके लोग सड़कों पर सुनियोजित ढंग से उतरे. तुर्क और पठान की आपसी सुप्रीमेसी की लड़ाई उनके लोग कर रहे थे. अखिलेश यादव की बात पर कोई विश्वास नहीं करता. ये जिस तरीके का नैरेटिव बना रहे हैं, वो किसी के गले उतर नहीं रहा.
सदन में अखिलेश ने क्या कहा?
कन्नौज से सपा सांसद अखिलेश यादव ने लोकसभा में शून्यकाल में कहा, संभल में हुई हिंसा की घटना को सोची-समझी साजिश के तहत अंजाम दिया गया. संभल में लोग सालों से भाईचारे से रहते आए हैं. इस घटना से आपसी भाईचारे को गोली मारने का काम किया गया है.
शाही जामा मस्जिद में सर्वे का जिक्र करते हुए अखिलेश ने कहा, देश के कोने-कोने में बीजेपी और उसके सहयोगी बार-बार खुदाई की बात करते हैं. इससे देश का सौहार्द, भाईचारा और गंगा-जमुनी तहजीब खो जाएगी. एक बार कोर्ट के आदेश पर मस्जिद के अंदर सर्वे का काम पूरा कर चुके अधिकारी कुछ दिन बाद दोबारा सर्वे के लिए पहुंच गए. इस दौरान उनके पास कोर्ट का कोई आदेश भी नहीं था.
पुलिस की फायरिंग में 5 मासूम मारे गए
अखिलेश ने आरोप लगाया कि अधिकारी जब दोबारा वहां पहुंचे तो सूचना मिलने पर स्थानीय लोग भी मस्जिद पहुंच गए. उन्होंने जब कार्रवाई की वजह जाननी चाही तो पुलिस ने बदसलूकी की. इससे नाराज होकर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया. इसके बाद पुलिस की फायरिंग में 5 मासूम मारे गए.
बांग्लादेश के मुद्दे पर बोले राजीव शुक्ला
बांग्लादेश के मुद्दे पर कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा, जिस तरह से अल्पसंख्यकों पर बांग्लादेश में हमले हुए हैं, इसकी हर तरफ से कड़ी निंदा होनी चाहिए. जिस तरह से वो हमारे साधुओं और लोगों को परेशान कर रहे हैं और आने से रोक रहे हैं, वो गलत है. भारत सरकार से हमारी मांग है कि बांग्लादेश पर जोरदार प्रेशर बनाए. भारत सरकार को सख्ती से कार्रवाई करनी चाहिए.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.