मध्य प्रदेश के मुरैना में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक महिला ने अपने प्रेमी संग मिलकर अपने खुद के बेटे की हत्या कर दी है. संदेह होने पर पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने वारदात कबूल लिया. पुलिस ने महिला की पहचान के आधार पर उसके प्रेमी को भी अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर महिला के बेटे का शव मुरैना के बीहड़ों से बरामद कर लिया है. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कहा कि तीन दिन पहले दोनों आपत्तिजनक हालत में थे.
इसी दौरान महिला के बेटे ने उन्हें देख लिया और वीडियो बना लिया था. मुरैना पुलिस के मुताबिक आरोपी रफीक खान की टायर पंचर की दुकान है. इस दुकान पर महिला का 14 वर्षीय बेटा भी काम करता था. आरोपी रफीक ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसके महिला के साथ अवैध संबंध थे और इसी वजह से उसने महिला के बेटे को अपनी दुकान पर काम दिया था. दोनों आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि एक दिन वह आपत्तिजनक अवस्था में थे.
भांडा फूटने के डर से की वारदात
इसी दौरान महिला का बेटा वहां पहुंच गया और वीडियो बना लिया. इसकी जानकारी महिला ने रफीक को दी और दोनों को लगा कि उनका भांडा कभी भी फूट सकता है. ऐसे में आरोपी महिला ने ही अपने बेटे को रास्ते से हटाने के लिए अपने प्रेमी को कहा. इसके बाद 27 नवंबर की दोपहर रफीक महिला के बेटे को बाइक पर बैठाकर बीहड़ में आया और यहां उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. इधर, देर शाम तक महिला का बेटा घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने पुलिस में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई.
इंस्टाग्राम से मिला सुराग
मुरैना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह धाकड़ के मुताबिक महिला के पति की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई. इसी दौरान दो दिसंबर की शाम को उसके बेटे का शव मिल गया. पुलिस के मुताबिक मामले की जांच के दौरान पुलिस ने मृत लड़के का इंस्टाग्राम अकाउंट खंगाला तो पता चला कि उसने घटना के दिन एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें वह दुकान मालिक रफीक के साथ जा रहा था.
पिता ने बताया नरबलि का मामला
इससे पुलिस को संदेह हुआ और रफीक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. इस दौरान पूरा मामला खुलकर सामने आ गया. पुलिस ने लड़की की मां और उसके प्रेमी रफीक को अरेस्ट कर लिया है. हालांकि लड़के कि पिता ने लोकेंद्र ने पुलिस को दिए शिकायत में नरबलि का मामला बताया है. कहा कि रफीक को बेटा नहीं था, इसलिए उसने तंत्र मंत्र के चक्कर में उसके बेटे की हत्या की है और मामले को उलझाने के लिए उसकी पत्नी को फंसा दिया है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.