पं. धीरेंद्र शास्त्री को मिली जान से मारने की धमकी, पंजाब के कट्टरपंथी ने कहा- बाबा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है
छतरपुर : बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिली है। पंजाब के सिख कट्टरपंथी बरजिंदर परवाना ने एक मंच से कहा है कि धीरेंद्र शास्त्री की उल्टी गिनती शुरू हो गई है, उन्हें मार डालेंगे, परवाना ने पंडित शास्त्री को पंजाब आने तक की चुनौती दे डाली। दरअसल धीरेंद्र शास्त्री ने हरिहर मंदिर को लेकर एक बयान दिया था जिसे पंजाब के सिख कट्टरपंथी बरजिंदर परवाना ने अमृतसर स्थित हर मंदिर साहिब यानी गोल्डन टेंपल से जोड़ दिया।
धीरेंद्र शास्त्री के बयान को लेकर कहा जा रहा है कि यह गोल्डन टेंपल के लिए नहीं बल्कि कलकी धाम संभाल के लिए था। इस मामले में एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने पुलिस से 48 घंटे के भीतर बरजिंदर परवाना को गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने पंजाब और हरियाणा के डीजीपी को शिकायत भेजी है। शांडिल्य ने आरोप लगाया कि परवाना ने हिंदू सिख भाईचारे को तोड़ने की साजिश की है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.