देश के सबसे प्रतिष्ठित पर्यटन स्थल ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. अराजक तत्वों ने यह धमकी टूरिज्म विभाग के आधिकारिक मेल पर दी है. इसके बाद से ताजमहल की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. वहीं आगरा पुलिस मेल और इसे टूरिज्म विभाग को भेजने वाले की पहचान में जुट गई है. ताजमहल की सुरक्षा के क्रम में एक तरफ बाहरी क्षेत्र में आगरा पुलिस तो ताजमहल के अंदर सीआईएसएफ ने सघन चेकिंग शुरू कर दी है. इसके लिए डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया है.
जानकारी के मुताबिक पर्यटन विभाग के आधिकारिक ईमेल पर यह धमकी दी गई है. इस ईमेल में लिखा है कि ताजमहल के अंदर बम प्लांट कर दिया गया है. इस बम के फटने का समय सुबह नौ बजे का निश्चित है. इसी के साथ चुनौती देते हुए कहा गया है कि रोक पाओ तो रोक लो. इस मेल को पढ़ते ही पर्यटन विभाग के कर्मचारियों ने उच्चाधिकारियों को सूचित किया. इसके बाद आनन फानन में मामले की जानकारी लोकल पुलिस, सीआईएसएफ और पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को दी गई.
बम की तलाश में शुरू हुई संयुक्त जांच
सूचना मिलते ही इन सभी विभागों में हड़कंप मच गया. आनन फानन में मौके पर पहुंचे सभी विभागों के अधिकारियों ने संयुक्त जांच शुरू कर दी है. इसी क्रम में डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड की टीम को बुलाकर ताजमहल के अंदर और बाहर सघन जांच कराई जा रही है. यहां तक कि संदेह होने पर कई जगह जमीन खोद कर भी बम की तलाश की गई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक अभी तक ताजमहल परिसर में बम होने के कोई सुराग नहीं मिले हैं.
रोज आते हैं हजारों पर्यटक
बावजूद इसके, पुलिस और अन्य संबंधित टीमें इस धमकी को गंभीरता से लेकर मामले की जांच कर रही हैं. शाहजहां और मुमताज के प्रेम के प्रतीक के रूप में पहचान वाले इस ताजमहल को देखने के लिए रोज हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. इनमें बड़ी संख्या विदेशी पर्यटकों की भी होती है. आगरा के राजस्व का एक बड़ा हिस्सा ताजमहल के पर्यटन से ही होता है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.