एडिलेड में अपनी कब्र खोद रहा ऑस्ट्रेलिया? ऐसी ‘होशियारी’ से तो टीम इंडिया का ही होगा फायदा

दलदल में फंसने पर कोई भी शख्स बचने के लिए हर संभव कोशिश करता है. खूब हाथ-पैर मारता है. मगर घबराहट में बेतहाशा कोशिशें अक्सर बेकार साबित होती हैं और बचना मुश्किल हो जाता है. कुछ यही हाल इस वक्त ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का होता हुआ दिख रहा है, जो एक दलदल में फंसती हुई दिख रही है. भारत के हाथों पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले ही मैच में 295 रन की करारी शिकस्त से आहत ऑस्ट्रेलियाई टीम अब वापसी के लिए बेकरार है. लेकिन अपनी इस हताशा भरी बेकरारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ऐसा कदम उठाती हुई दिख रही है, जो उस पर ही भारी पड़ सकता है.

पर्थ के हैरतअंगेज नतीजे के बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में 6 दिसंबर से दूसरा टेस्ट मैच शुरू होगा. ये एक डे-नाइट टेस्ट है, इसलिए गुलाबी गेंद से खेला जाएगा. एडिलेड में ही पिछले करीब 8-9 साल से ऑस्ट्रेलियाई टीम हर होम सीजन में एक टेस्ट खेलती ही है. इसी मैदान पर दिसंबर 2020 में उसने टीम इंडिया को डे-नाइट टेस्ट की दूसरी पारी में सिर्फ 36 रन पर ढेर कर दिया था. अब चार साल बाद फिर दोनों टीमें इस मैदान पर उतर रही हैं और सीरीज में वापसी के लिए ऑस्ट्रेलिया फिर वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद करेगी.

ये होशियारी दिखा रहा ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए हर मोर्चे पर अच्छे प्रदर्शन की जरूरत है और इसमें उसकी गेंदबाजी बेहद अहम है, जिस पर पूरे 20 विकेट निकालने की जिम्मेदारी होगी. ऐसा लगता है कि इस जरूरत को पूरा करने के लिए ही ऑस्ट्रेलियाई टीम की मांग पर एडिलेड की पिच पर घास छोड़ी जा रही है. ऑस्ट्रेलिया के सभी मैदानों में से एडिलेड एक ऐसा ग्राउंड है, जिसकी पिच अक्सर बल्लेबाजों की मददगार होती है क्योंकि यहां ज्यादा रफ्तार और उछाल नहीं मिलता. ऑस्ट्रेलिया से आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्थिति को बदलने के लिए पिच पर घास छोड़ी गई है और इस पर काफी पानी भी डाला जा रहा है.

अक्सर किसी भी पिच को तेज गेंदबाजों के लिए मददगार बनाने के लिए ये तरीके अपनाए जाते हैं. मगर एडिलेड में ऐसा करना बल्लेबाजों के लिए बेहद मुश्किल भरा हो सकता है. इसकी एक वजह तो पिच है ही, दूसरी वजह पिंक बॉल है. असल में डे-नाइट टेस्ट में गेंद को सही देखा जाए, इसलिए पिंक बॉल में पेंट (लैकर) की अतिरिक्त परत चढ़ाई जाती है, जो सामान्य रेड बॉल की से ज्यादा होती है. ऐसे में पिंक बॉल के पुराना होने में ज्यादा वक्त लगता है, जिससे इसके स्विंग और सीम होने में मदद मिलती है. अब अगर पिच पर घास रहेगी तो ये और ज्यादा देरी से पुरानी होगी, जिसका फायदा पेसर्स को मिलेगा.

कहीं लेने के देने न पड़ जाएं

अब ऑस्ट्रेलिया के पास पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड जैसे पेसर्स हैं, जिनके लिए ये काफी मददगार होगी लेकिन खुद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इससे कैसे बच पाएंगे. पर्थ टेस्ट में साफ दिख गया था कि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा की रफ्तार और धार के सामने ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग किस तरह ढह गई थी. ऐसे में अगर एडिलेड में भी पिच तेज गेंदबाजों की मदद करती है तो ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ सकती है. तो क्या ऑस्ट्रेलिया ऐसा खतरा उठाना चाहेगा?

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा- यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से पूरी तरह हट जाएगा रासायनिक कचरा     |     नए साल के पहले दिन खजराना गणेश का आशीर्वाद पाने उमड़े भक्त     |     उज्जैन के महाकाल से लेकर वाराणसी के अस्सी घाट तक… नए साल पर मंदिरों में दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़     |     उज्जैन: पता नहीं बताने पर आंखों में झोंकी मिर्च, लोहे के डंडे से पीटा… चीखता रहा इंजीनियर     |     बहन से की छेड़छाड़ तो भाई ने लिया बदला, प्राइवेट पार्ट काट उतारा मौत के घाट, 8 महीने बाद हुआ गिरफ्तार     |     इंदौर में शांतिपूर्ण तरीके से हुआ नए साल का आगाज, पुलिस रही सतर्क, ड्रोन कैमरे से रखी गई नजर     |     पत्नी के साथ मनाना चाहता था नया साल, पत्नी ने मना किया तो पति ने उठाया खौफनाक कदम     |     बाबा महाकाल के दर्शन से नए साल की शुरुआत, भस्म आरती में उमड़े हजारों श्रद्धालु     |     भोपाल गैस त्रासदी : 40 साल बाद यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा आज रात के अंधेरे में भेजा जाएगा पीथमपुर     |     साल के पहले दिन खजराना में भक्तों का उमड़ा सैलाब, गणेश जी के दर्शन कर की सुख समृद्धि की कामना     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें