संघ प्रमुख मोहन भागवत के ज्यादा बच्चे पैदा करने वाला बयान सुर्खियों में बना हुआ है. एक तरफ जहां कुछ लोग उनकी बात पर साव खड़े कर रहे हैं. तो वहीं बरेली की उलेमा भागवत के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी ने संघ प्रमुख के बयान का समर्थन किया है. उनका कहना है कि खानदान की नस्ल को आगे बढ़ाने के लिए बच्चों का होना बेहद जरूरी है.
मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी ने कहा कि बच्चों का ना होना क्या होता है, ये उनसे पूछिए जिनके शादी के सालों बाद भी बच्चे नहीं होते वो लोग कितने परेशान रहते हैं. मोहन भागवत का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि हर परिवार को चाहिए कि वह दो या तीन बच्चे जरूर पैदा करें क्योंकि आपके खानदान को आपकी औलाद ही आगे बढ़ाएगी. इसके साथ ही उन्होंने लोगो से अपील की सभी लोग दो या तीन बच्चे जरूर पैदा करें.
असदुद्दीन ओवैसी ने किया सवाल
हालांकि इससे पहले AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मोहन भागवत के ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले बयान पर निशाना साधा था. उन्होंने भागवत से सवाल किया था कि वह ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों को क्या देंगे?. क्या वह उनके बैंक अकाउंट में 1500 रुपये देंगे. क्या वह (भागवत) औलाद पैदा करे स्कीम निकालेंगे?.
भागवत ने कही थी 2-3 बच्चे पैदा करने की बात
दरअसल बीते रविवार को मोहन भागवत ने देश जनसंख्या में गिरावट को लेकर चिंता जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि ये बेहद गंभीर विषय है और इसके लिए उपाय करना चाहिए. भागवत ने कहा छा कि जनसंख्या वृद्धि दर 2.1 होना चाहिए. अगर देश की जनसंख्या इससे कम हुई तो यह समाज के लिए बड़ा खतरा है. उन्होंने कहा था कि लोगों के दो से तीन बच्चे होने चाहिए, समाज को जीवित रखने के लिए यह जरूरी है. उन्होंने कहा जब किसी समाज की जनसंख्या (प्रजनन दर) 2.1 से नीचे चली जाती है, तो वह समाज धरती से लुप्त हो जाता है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.