पति के साथ मंदिर से लौट रही थी पत्नी, कार सवार युवकों ने किया युवती का किडनैप, 21 दिन पहले हुई थी शादी
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के खोराबार थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवती की शादी एक युवक से करीब 21 दिन पहले हुई थी. शादी के बाद पति-पत्नी तरकुलहा माता के दर्शन के लिए गए थे. वापस आते समय जंगल सिकरी के पास कार सवार चार लोग पहुंचे और विवाहिता का अपहरण कर लिए. युवक ने इसकी जानकारी अपने ससुर को दी. ऐसे में युवती के पिता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की सच्चाई जानने में जुटी हुई है.
क्षेत्र भौवापार गांव निवासी युवती के पिता ने पुलिस को बताया कि 21 दिन पहले काफी धूमधाम से अपनी बेटी की शादी खोराबार थाना क्षेत्र के एक युवक से की थी. विदाई के बाद मेरी बेटी ससुराल में ठीक से रह रही थी. कल वह अपने पति के साथ तरकुलहा माता दर्शन के लिए गई थी. घर वापस आते समय कोई दिक्कत हुई तो मेरी बेटी ने जंगल सिकरी के पास गाड़ी रूकवाई. इसी बीच, कार सवार चार बदमाश वहां पहुंच गए और मेरी बेटी को अपने साथ लेकर मोतीराम अड्डा की तरफ सरपट भागने लगे. मेरे दामाद ने उनका पीछा किया लेकिन कार की गति अधिक होने के कारण वह उन तक नहीं पहुंच पाए.
युवती के ससुराल वालों ने बताई पूरी कहानी
दूसरी ओर युवती के ससुराल वालों का कहना है कि युवती जब से मेरे घर में आई है, वह बहुत खुश नहीं दिख रही थी. वह हर वक्त किसी युवक से बात करती थी. हम लोग शुरू में समझे कि हो सकता है मायके में अपने परिवार के लोगों से बात कर रही हो, लेकिन एक दिन उसका फोन बज रहा था तो घर के एक सदस्य ने उठाया तो उधर से युवक की आवाज अजीब आई तो हम लोगों को पता चल गया कि यह कोई और ही है. हम लोग बहू को उस युवक से बात करने के लिए मना करते थे, लेकिन वह नहीं मानती थी. सब काम छोड़कर उससे बात ही करती रहती थी. परिवार में इसको लेकर के तनाव की स्थिति थी.
युवक के घरवालों ने बताया कि बहू को उसके पति के साथ मंदिर दर्शन के लिए भेजा, ताकि उसको कुछ समझ आए और वह अपने घर-गृहस्थी पर ध्यान दे. लेकिन कल भी वह सुबह से ही किसी युवक से बात कर रही थी. जब वह पति के साथ मंदिर दर्शन करने गई थी तब भी किसी का फोन आया तो बात की. वापस आते समय जंगल सिकरी के पास पहुंचने पर भी फोन आया तो उसने पैर में दर्द की बात कहकर बाइक को रुकवा दी.
क्या बोले पुलिस अधिकारी?
जैसे ही उसके पति ने बाइक को रोका वैसे ही कार सवार आ गए और उसे आसानी से अपने साथ लेकर चले गए. ऐसे में विवाहिता के पति ने अपने ससुराल वालों को सूचना दी. जानकारी मिलने पर ससुर ने थाने में पहुंचकर केस दर्ज करवाया है. इस संबंध में एसपी अभिनव त्यागी ने बताया कि विवाहिता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. इसमें अपहरण के अलावा प्रेम प्रसंग के एंगल को लेकर भी जांच चल रही है. घटनास्थल व उसके आसपास सड़क पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. जल्द सच्चाई सबके सामने आ जाएगी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.