उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक युवक ने अपनी पत्नी और सास की हत्या कर दी. वारदात के बाद भी वह हाथ में चापड़ लेकर वहीं बैठा रहा. वहीं सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो आरोपी ने खुद का सरेंडर किया और कहा कि उसे इन दोनों की हत्या से कोई अफसोस नहीं है. उसने पुलिस से गुहार करते हुए कहा कि उसके घर वालों को इस घटना और उसकी गिरफ्तारी की जानकारी दे देना. पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह वारदात कानपुर में चकेरी कबे फ्रेंड्स कॉलोनी का है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी जोशेफ पीटर उर्फ बादल ने वारदात की पूरी कहानी बताई है. कहा कि वह मूल रूप से बुलंदशहर का रहने वाला है और यहां एक निजी कंपनी की कैंटीन में काम करता है. बताया कि साल 2017 में उसने फ्रेंड्स कॉलोनी में रहने वाली मौसी पुष्पा (62) की बेटी कामिनी सिंह (39) के साथ लव मैरेज किया था. विवाह के बाद कामिनी मायके में ही रहने लगी. ऐसे में जोशेफ पीटर भी पत्नी के साथ ससुराल में रहने लगा.
प्रेम प्रसंग में पड़ गई थी पत्नी
आरोपी जोशेफ ने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद तक तो सब ठीक रहा, लेकिन बाद में उसकी पत्नी कामिनी दिल्ली में रहने वाले एक युवक के प्यार में पड़ गई. इस बात को लेकर दोनों के बीच आए दिन झगड़े भी होते थे. कहा कि रविवार को भी कामिनी उसी युवक से फोन पर बात कर रही थी. उसने रंगे हाथ पकड़ लिया तो झगड़ा हुआ. इस दौरान गुस्से में उसने चापड़ से पत्नी का गला काट दिया. इतने में कामिनी का बचाव करने उसकी मां पुष्पा आगे आई तो उसने पुष्पा की भी हत्या कर दी.
बॉयफ्रेंड से मिलने गई थी पत्नी
कहा कि कामिनी पुष्पा की सहमति से ही दिल्ली वाले युवक से मिल रही थी. अभी पिछले ही दिनों कामिनी उस लड़के से मिलने के लिए दिल्ली भी गई और एक हफ्ते तक वहां रही थी. जोशेफ के मुताबिक रविवार को उसने अपनी पत्नी को समझने बुझाने की खूब कोशिश की. यहां तक कि उसे घुमाने ले जाने के लिए ई रिक्शा तक मंगा लिया, लेकिन अपने बॉयफ्रेंड से बात करने के चक्कर में उसने जाने से मना कर दिया. यही नहीं, उसकी मां भी अपनी बेटी का ही साथ दे रही थी.
कहा- घर वालों को बता देना
पुलिस की पूछताछ में उसने कहा कि वह परेशान हो चुका था, और अब उसके सब्र का बांध टूट गया तो उसने दोनों की हत्या कर दी. कहा कि इस वारदात का उसे कोई अफसोस नहीं है. इसी लिए उसने वारदात के बाद भागने की कोशिश नहीं की, बल्कि बैठकर पुलिस के आने का इंतजार किया. वहीं जब पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट किया तो उसने गुहार लगाते हुए कहा कि वह बस यही चाहता है कि उसके घर वालों को पूरी घटना की जानकारी दे दी जाए.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.