महाराष्ट्र में नए CM का नाम तय, एक-दो दिन में होगी विधायक दल की बैठक, BJP के बड़े नेता का दावा

महाराष्ट्र में पिछले एक हफ्ते से जारी नए मुख्यमंत्री को लेकर कयासों का दौर अब खत्म होने जा रहा है. अगले एक-दो दिन में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नए मुख्यमंत्री का ऐलान कर सकती है. एक वरिष्ठ नेता ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री का नाम तय हो चुका है.

बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता की ओर से यह दावा किया गया कि राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में देवेंद्र फडणवीस का नाम फाइनल कर दिया गया है और उन्हें आज या कल (2 या 3 दिसंबर) होने वाली पार्टी की बैठक में विधायक दल का नेता चुन लिया जाएगा. इससे पहले दिन में निवर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने फिर कहा था कि वह नए मुख्यमंत्री को लेकर बीजेपी के फैसले का समर्थन करेंगे.

कल तक होगी विधायक दल की बैठक

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, “महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में देवेंद्र फडणवीस के नाम फाइनल हो गया है. पार्टी के विधायक दल की बैठक 2 या 3 दिसंबर को होगी जिसमें सदन का नेता चुना जाएगा.”

नई सरकार में ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे को उपमुख्यमंत्री का पद मिल सकता है और शिवसेना गृह विभाग चाहती है, एकनाथ ने कहा कि महायुति के सहयोगी (बीजेपी, एनसीपी और शिवसेना) एक साथ बैठकर आम सहमति से नई सरकार गठन का फैसला करेंगे.

5 दिसंबर को शपथ ग्रहण तय

महाराष्ट्र चुनाव में महायुति गठबंधन को बंपर जीत मिली है, लेकिन बड़ी जीत मिलने के 8 दिन बाद भी सरकार अस्तित्व में नई आ सकी है. चुनाव में बीजेपी 132 सीटों पर जीत के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, और वह अभी तक सदन में अपने नेता का चयन कर सकी है.

हालांकि महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार 5 दिसंबर की शाम को मुंबई के आजाद मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में होना प्रस्तावित है.

सहयोगी दलों के अलग-अलग दावे

बड़ी जीत के बाद बीजेपी अपने सहयोगियों, खासकर शिवसेना की डिमांड की वजह से सावधानी से आगे बढ़ रही है. एक ओर शिंदे की ओर से महायुति की एकता पर जोर दिया जा रहा है तो वहीं सहयोगी दलों के कुछ नेताओं ने अलग-अलग सुर में बात की.

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रावसाहेब दानवे ने कहा कि अगर अविभाजित शिवसेना ने बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा होता, तो उनके खाते में और अधिक सीटें आतीं.

वहीं शिवसेना के विधायक गुलाबराव पाटिल ने यह दावा किया कि अगर अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) महायुति गठबंधन का हिस्सा नहीं होती, तो एकनाथ शिंदे की शिवसेना 90 से 100 सीटें जीतती. हालांकि इस पर अजित पवार की एनसीपी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की.

CM चयन से पहले गांव चले गए शिंदे

बीजेपी में अभी तक विधायक दल की बैठक नहीं हो पाई है. बैठक में विधायक दल का नेता ही प्रदेश का मुख्यमंत्री पद बनेगा. बीजेपी के सहयोगी दलों शिवसेना और एनसीपी ने एकनाथ शिंदे और अजित पवार के रूप में अपना-अपना विधायक दल का नेता चुन लिया है.

महायुति के एक वरिष्ठ नेता ने पीटीआई से कहा कि सहयोगी दल मिलकर इस बात पर फैसला करेंगे कि 5 दिसंबर को सिर्फ मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ही शपथ लेंगे या फिर अन्य मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जाएगी.

क्या शिंदे के बेटे बनेंगे DyCM

इस बीच निवर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पिछले हफ्ते शुक्रवार को सतारा जिले में अपने पैतृक गांव चले गए थे. ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि वे नई सरकार के गठन को लेकर खुश नहीं हैं. इस बीच वह गांव में बीमार पड़ गए. उन्हें वहां पर तेज बुखार हो गया था.

शिंदे ने कल रविवार को मुंबई के लिए रवाना होने से अपने गांव में कहा, “मैंने पहले ही कहा है कि बीजेपी नेतृत्व की ओर से मुख्यमंत्री पद पर लिया गया फैसला मुझे और शिवसेना को स्वीकार्य होगा और मेरा पूरा समर्थन होगा.” क्या नई सरकार में श्रीकांत शिंदे को उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा, साथ ही क्या शिवसेना ने गृह विभाग की मांग की है, इस पर शिंदे ने कहा, “बातचीत चल रही थी.”

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     बंद हो सकता है आपका Youtube चैनल, भूल से भी न करें ये 5 गलतियां     |     पुत्रदा एकादशी के दिन जरूर करें इन चीजों का दान, संतान को मिलेगा लंबी उम्र का वरदान!     |     ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह पर झुका रहेगा US का झंडा, क्या है वजह?     |     सर्दियों में धूप से लाल हो जातें हैं गाल, तो शरीर में हो सकती है इस चीज की कमी     |     भाभी बुला रही है कहकर नाबालिग लड़की को ले गया घर, किराएदार दोस्त से कराया रेप     |     MP में छात्राओं को 10 महीने मिलेंगे 500 रुपये, गांव की बेटी और प्रतिभा किरण योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू     |     खेत में पहुंचे किसान को आराम फरमाता मिला टाइगर, दहाड़ते ही जान बचाकर भागे     |     पीथमपुर में बवाल… सीएम ने बुलाई बैठक, बोले- कचरा अभी डंप किया, तुरंत जलाने का फैसला नहीं     |     लोकायुक्त पुलिस को नहीं मिल रहा सौरभ शर्मा का साथी चेतन गौर, फोन भी बंद     |     पीथमपुर के मुद्दे पर एमपी हाईकोर्ट में जनहित याचिका, इधर सरकार मांगेगी कचरा जलाने के लिए समय     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें