इंदौर के व्यापारी से बेस्ट प्राइस के दो कर्मियों ने की पौने पांच लाख की धोखाधड़ी, ऑर्डर का माल दूसरे को बेचा मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Nov 24, 2024 भोपाल। मिसरोद स्थित रिटेल स्टोर बेस्ट प्राइस के दो कर्मचारियों ने इंदौर के एक तेल व्यापारी से करीब पौने पांच लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। व्यापारी ने खाद्य तेल के 345 बॉक्स का ऑर्डर कंपनी में दिया था। तय समय पर ऑर्डर नहीं मिला तो व्यापारी ने कंपनी से पूछताछ की, जिसके बाद जांच में सामने आया कि माल भेजने का जिम्मा जिन दो कर्मचारियों पर था, उन्होंने इसे आजाद मार्केट के एक अन्य व्यापारी को बेच दिया था। शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने दोनों के विरुद्ध धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। दो माह पहले किया था ऑर्डर मिसरोद थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) सुधाकर शर्मा ने बताया कि इलाके में स्थित बेस्ट प्राइस रिटेल स्टोर से इंदौर के व्यापारी सचिन सोनी ने 19 सितंबर को रुचि स्टार कंपनी का तेल ऑर्डर किया था। इसके लिए उन्होंने 4 लाख 80 हजार 721 रुपए का अग्रिम भुगतान भी कर दिया था। यह भी पढ़ें देवास में फ्रिज में मिली महिला की लाश, बिजली जाने के बाद से… Jan 10, 2025 आधी रात में जंगल में खत्म हुआ कार का पेट्रोल, 112 पर डॉयल… Jan 10, 2025 दतिया में निलंबित शिक्षक से 25 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया… Jan 10, 2025 तय समय के बाद भी नहीं पहुंचा माल इसके उपरांत गत 22 सितंबर को व्यापारी द्वारा मंगाए गए ऑर्डर के अनुसार तेल के 345 बॉक्स बेस्ट प्राइस से रवाना किए गए। व्यापारी तक यह माल चार-पांच दिन में पहुंच जाना चाहिए था, लेकिन जब 29 सितंबर तक इसकी डिलीवरी नहीं हुई तो व्यापारी को चिंता हुई। उसने पहले रिटेल स्टोर में पता किया। जब वहां से उसे कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो उसने पुलिस को मामले की शिकायत की। जांच के बाद प्रकरण दर्ज मिसरोद पुलिस ने जांच में पाया कि बेस्ट प्राइस में दो वर्ष से काम कर रहे आशीष शर्मा और शिवम चतुर्वेदी को माल को इंदौर पहुंचाने का काम दिया गया था। लेकिन उन्होंने इंदौर माल भेजने के बजाय भोपाल में ही आजाद मार्केट के एक व्यापारी तक माल पहुंचा दिया। पुलिस ने जांच के बाद दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.