दिल्ली में प्रदूषण से हालात ठीक होने के बजाय और खराब होते जा रहे हैं, जहां के कई इलाकों का AQI लेवल बेहद खराब श्रेणी में पहुंचा हुआ है. दिल्ली में जैसे-जैसे सर्दी बढ़ रही है. वैसे-वैसे प्रदूषण में और इजाफा हो रहा है. दिल्ली की हवा में जहर घुलता जा रहा है. हालांकि आज हालात कल से थोड़े बेहतर हैं, जहां कल दिल्ली का AQI 400 के पार था तो वहीं आज थोड़ा कम है.
शनिवार को दिल्ली का AQI 420 था, जिसमें रविवार को थोड़ी कमी आई लेकिन दिल्ली के कई इलाकों में AQI अभी भी 400 के पार बना हुआ है, जहां लोगों का सांस लेना भी दुश्वार हो गया है. दिल्ली की हवा में जहर घुला हुआ है, जो दमघोटू हो गई है. सोनिया विहार समेत 9 इलाकों में हवा का स्तर बहुत ज्यादा खराब है. इसमें विवेक विहार, वजीरपुर, जहांगीरपुरी, द्वारका सेक्टर 8, आनंद विहार, अशोक विहार, अलीपुर, बवाना ये सभी ऐसे इलाके हैं, जहां का AQI 410 से ऊपर है.
यहां 300 से ऊपर AQI
वहीं IGI एयरपोर्ट का AQI 325, दिलशाद गार्डन का AQI 385, ITO का AQI 327, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम का AQI 351, लोधी रोड का AQI 302, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम का AQI 378, मंदिर मार्ग का AQI 338, मुंडका का AQI 398, नजफगढ़ का AQI 324,पंजाबी बाग का AQI 379, RK Puram का AQI 380, रोहिणी का AQI बेहद खराब श्रेणी में 393, शादीपुर का AQI 390, सीरीफोर्ट का AQI 363 है.
इन जगहों पर भी हालात खराब
यही नहीं दिल्ली के आया नगर का AQI 313, बुराड़ी क्रॉसिंग का AQI 363, दिल्ली के मशहूर चांदनी-चौक का AQI 365, मथुरा रोड़ 360, कर्णी सिंह का AQI 371 और DTU का AQI 375 है. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों का जानने के बाद, आपको अंदाजा हो गया होगा कि दिल्ली कितनी गंभीर स्थिति में है और यहां की हवा में कितना जहर घुला हुआ है. प्रदूषण को लेकर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय लगातार सख्त कदम उठा रहे हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.