दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (AAP) का ‘रेवड़ी पर चर्चा’ कार्यक्रम लॉन्च किया. इस दौरान केजरीवाल ने छह रेवड़ियों का जिक्र किया. इसके साथ ही बीजेपी पर बड़ा हमला बोला. केजरीवाल ने कहा कि अगर दिल्ली में बीजेपी आ गई तो बिजली और पानी के बिल भरने पड़ेंगे. केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी शासित 20 राज्यों में 24 घंटे बिजली नहीं रहती.
केजरीवाल ने कहा कि अब दिल्ली में पावर कट नहीं लगता है. इनके 20 राज्यों में से एक भी राज्य ऐसा नहीं है जहां 24 घंटे बिजली हो. गुजरात में 30 साल की सरकार है. 30 साल में भी वहां 24 घंटे बिजली नहीं है. हमें 24 घंटे बिजली देने आती है. उनको नहीं आती. अगर दिल्ली में आम आदमी पार्टी को वोट नहीं दिया और बीजेपी को वोट दिया तो दिल्ली के अंदर भी 8-10 घंटे के पावर कट लगने चालू हो जाएंगे.
‘कमल का बटन दबाने से पहले सोच लेना..’
उन्होंने आगे कहा कि कमल का बटन दबाने से पहले सोच लेना कि आप लंबे-लंबे पावर कट के लिए बटन दबा रहे हो नहीं तो झाड़ू का बटन दबा देना. केजरीवाल ने कहा कि राजस्थान में कितने घंटे के पावर कट लगते हैं. दिल्ली और पंजाब दो ही ऐसे राज्य हैं, जहां पूरे देश के अंदर जहां आम आदमी पार्टी की सरकार है और जहां बिजली फ्री है. मुश्किल से 10 साल भी नहीं हुए सरकार बने हमने दिल्ली में 24 घंटे बिजली फ्री कर दी. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में फोन करके देख लो कितने हजार रुपए के महीने का बिल आता है.
दिल्ली की जनता करेगी मुफ़्त की 6 रेवड़ियों की रक्षा💯
1️⃣ 24 घंटे मुफ़्त बिजली 2️⃣ मुफ़्त पानी 3️⃣ अच्छी और शानदार मुफ़्त शिक्षा 4️⃣ शानदार मोहल्ला क्लीनिक और सरकारी अस्पताल 5️⃣ महिलाओं को मुफ़्त बस यात्रा 6️⃣ बुजुर्गों को मुफ़्त तीर्थ यात्रा
अब अगर बीजेपी दिल्ली में आ जाती है तो pic.twitter.com/EM8VlNGXZU
— AAP (@AamAadmiParty) November 22, 2024
BJP आ गई तो भरने पड़ेंगे बिजली-पानी के बिल
केजरीवाल ने कहा कि अगर दिल्ली के अंदर आपने बीजेपी को वोट दे दिया तो आपके कई कई हजार रुपए के फिर से हर महीने बिल आने चालू हो जाएंगे तो अगर फ्री बिजली चाहिए, सस्ती बिजली चाहिए, 24 घंटे बिजली चाहिए… यह फ्री की रेवड़ी केवल आम आदमी पार्टी की सरकार दे सकती है. ‘रेवड़ी पर चर्चा’ कार्यक्रम के दौरान केजरीवाल ने दिल्ली में फ्री बिजली, नो पावर कट की बात की. साथ ही कहा कि दिल्ली में 20 हजार लीटर पानी मुफ्त देंगे. इस दौरान केजरीवाल ने छह रेवड़ियों का जिक्र किया.
केजरीवाल की छह रेवड़ी
- पहली रेवड़ी- फ्री बिजली, नो पावर कट
- दूसरी रेवड़ी- 20 हजार लीटर पानी मुफ्त
- तीसरी रेवड़ी- मुफ्त और शानदार शिक्षा
- चौथी रेवड़ी- शानदार मोहल्ला क्लीनिक
- पांचवीं रेवड़ी- महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा,
- छठी रेवड़ी- बुजुर्गों की फ्री तीर्थ यात्रा
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.