टाइल्स की दुकान में दिनदहाड़े चोरी, ग्राहक बनकर आया बदमाश, गल्ले से 80 हजार रुपये चुराकर चंपत मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Nov 21, 2024 भोपाल। राजधानी के छोला मंदिर थाना इलाके में एक युवक ने दिनदहाड़े टाइल्स की दुकान से 80 हजार रुपये चोरी कर लिए। वह टाइल्स खरीदने के बहाने से दुकान पर पहुंचा था। पुलिस दुकानदार द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर आरोपित युवक की तलाश कर रही है। घटना तीन दिन पुरानी है। दुपहरी में दुकान पर पहुंचा था युवक छोला मंदिर थाना पुलिस के मुताबिक पारसधाम कॉलोनी में रहने वाले अभिनव जैन का विदिशा रोड पर टाइल्स का कारोबार है। अभिनव ने शिकायत में बताया कि 18 नवंबर को दोपहर में वह अपनी दुकान पर मौजूद थे। लगभग दो बजे एक युवक उनकी दुकान पर पहुंचा। युवक ने कहा कि उसके भवन का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके लिए वह टाइल्स खरीदना चाहता है। बहाना बनाकर दुकान में बैठ गया युवक ने दुकान में टाइल्स के कई डिजाइन देखे। उसके बाद बोला कि उसके स्वजन दुकान पर आने वाले हैं, वे ही टाइल्स पसंद करेंगे। उसी दौरान दुकान के पास गोदाम में टाइल्स का एक ट्रक खाली हो रहा था। अभिनव ट्रक से उतर रहे माल को देखने चले गए। कुछ देर बाद वह दुकान पर वापस लौटे, तो वह युवक गायब था। सीसीटीवी कनेक्शन भी काटा उन्होंने दुकान की दराज चेक की, तो उसमें रखे 80 हजार रुपये नकद गायब थे। अभिनव ने दुकान में लगे सीसीटीवी के फुटेज चेक करना चाहे, तो सीसीटीवी का तार भी कटा हुआ था। संभवत: वारदात को अंजाम देने के पहले युवक ने कैमरे का तार भी काट दिया था। पुलिस अब अभिनव द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर युवक की तलाश कर रही है। इसके अतिरिक्त घटना स्थल के आसपास अन्य प्रतिष्ठानों पर लगे सीसीटीवी के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.