जबलपुर। भोपाल से जबलपुर आ रही जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के सी-1 कोच में आज फिर सांप दिखने पर हड़कंप मच गया है। यात्रियों ने तत्काल कोच अटेंडेंट को इसकी सूचना दी। कोच में सवार यात्री दहशत में रहे। जबलपुर पहुंचने पर रेल कर्मचारियों ने डिब्बे की जांच जांच की। यात्री और उनके सामान को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
रेल प्रशासन बोला-लापरवाही या कोई साजिश
रेल प्रशासन जांच कर रहा है कि क्या सही में लापरवाही है या बाहरी लोग जानबूझकर ट्रेनों में सांप छोड़ रहे हैं। रेलवे के अधिकारियों ने कोचों की सफाई के दौरान विशेष तौर सतर्कता बरतने के लिए कहा है ताकि ऐसी घटना फिर नहीं हो।
रेलवे जल्द ही कोई कार्रवाई करेगा, गिर सकती है सफाई कर्मियों पर गाज
रेलवे ने सफाई और सुरक्षा को लेकर सख्त कार्रवाई करने का फैसला किया है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विभाग जल्द ठोस कदम उठाए।
वातानुकूलित डिब्बे में सांप देखा गया था
- 22 सितंबर को मुंबई से चलकर जबलपुर आने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस में भी सांप देखकर मच गई थी अफरा तफरी।
- 25 सितंबर को भी गरीब रथ के बाद अब दयोदय एक्सप्रेस (12182) के एसी कोच में सांप देखकर यात्री दहशत में आ गए थे।
- 18 नवंबर को जनशताब्दी एक्सप्रेस के वातानुकूलित डिब्बे में सांप देखा गया था। तुरत रेलवे विभाग के कर्मी को सूचना दी थी।
दयोदय एक्सप्रेस के AC कोच में निकला था सांप
25 सितंबर को भी गरीब रथ के बाद अब दयोदय एक्सप्रेस (12182) के एसी कोच में सांप देखकर यात्री दहशत में आ गए थे। घटना मंगलवार रात 10 बजे की थी, जब ट्रेन अजमेर से जबलपुर आ रही थी। एसी कोच में सफर कर रहे यात्री की नजर सीट के नीचे पड़ी तो उसे शंका हुई। उसने मोबाइल टार्च से देखा तो सांप था।
दो घंटे में सांप का रेस्क्यू
इसकी जानकारी टीटीई को दी गई, इसके बाद ट्रेन को कोटा स्टेशन पर रोककर सर्प विशेषज्ञ बुलाया गया था। दो घंटे की मशक्कत के बाद भी सांप को नहीं तलाशा जा सका था। इसके बाद यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट किया गया था। इस कोच को लॉक करके ट्रेन कोटा से जबलपुर रवाना की गई थी।
पहले भी निकल चुके हैं सांप
इसके पहले 21 सितंबर को जबलपुर से मुंबई गरीब रथ एक्सप्रेस में भी सांप निकलने की घटना हो चुकी है। एक सप्ताह के भीतर जबलपुर की दो ट्रेनों में सांप निकलने की घटना से एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया थे।
सफर के दौरान यात्री बेडरोल-कंबल लेने से परहेज कर रहे हैं। जबलपुर रेल मंडल के डीआरएम विवेक शील का कहना है कि कोच में सांप नहीं निकला, बल्कि कहीं से घुस आया था। मामले की जांच की जा रही।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.