शराब लाने से मना किया तो डॉक्टर ने ड्राइवर का सिर फोड़ा, नशे में ड्यूटी के दौरान भी कर चुका हंगामा मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Nov 21, 2024 भोपाल। संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) के चिकित्सक प्रवीण ठाकुर के कहने पर शराब नहीं लाना उनके वाहन चालक के लिए मंहगा साबित हुआ। डॉक्टर ने परदा लगाने के पाइप से चालक का सिर फोड़ दिया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ मारपीट केस दर्ज कर लिया है। हालांकि पुलिस ने असंज्ञेय अपराध मानते हुए इस मामले में एनसीआर काटकर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली है। डॉक्टर का वाहन चलाता है फरियादी यह भी पढ़ें अचानक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के घर पहुंच गए… Jan 11, 2025 घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ करने वाले तीन आरोपियों… Jan 11, 2025 जीतू यादव पर अनुशासनात्मक कार्रवाई से गदगद हुए कमलेश कालरा,… Jan 11, 2025 बैरागढ़ थाना पुलिस के मुताबिक सिग्नेचर सिटी कटारा हिल्स निवासी 25 वर्षीय रंजीत पुत्र विजय भदौरिया ने शिकायत दर्ज कराई है। उसमें बताया कि वह बैरागढ़ सिविल अस्पताल कैंपस में रहने वाले डॉ. प्रवीण ठाकुर का वाहन चलाता है। बुधवार शाम साढ़े छह बजे वह डॉ. ठाकुर और उनकी पत्नी को साकेत नगर से लेकर बैरागढ़ स्थित उनके घर पहुंचा था। उस समय डॉ. ठाकुर नशे की हालत में थे। गाड़ी से उतरने के बाद डॉ. ठाकुर ने उससे दुकान से शराब लेकर आने को बोला, तो उसने मना कर दिया। सिर पर मारा पाइप फरियादी ड्राइवर का आरोप है कि इंकार की बात सुन डॉक्टर आपा खो बैठे और उन्होंने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दी। इसी बीच डॉक्टर ने परदा टांगने के लोहे के पाइप से उसके सिर पर प्रहार कर दिया। इससे उसके सिर से खून निकलने लगा। ड्राइवर रंजीत की शिकायत पर पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। ड्यूटी पर भी किया था हंगामा बता दें कि आरोपित डॉक्टर द्वारा दूसरों से दुर्व्यवहार करने का यह पहला मामला नहीं है। इसके पहले वह बैरागढ़ सिविल अस्पताल में ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में हंगामा कर चुके हैं। विगत मई में डॉ. ठाकुर ने सिविल अस्पताल में एक बंदी का मेडिकल कराने पहुंचे पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी की थी। जब इसकी शिकायत अस्पताल अधीक्षक से की गई तो डॉ. ठाकुर ने नशे की हालत में उनके साथ भी बहस की। उस घटना का वीडियो भ्इी टरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हुआ था। उसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था। अभी डॉक्टर का निलंबन समाप्त नहीं हुआ है। फिलहाल डॉक्टर के खिलाफ विभागीय जांच चल रही है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.