मुंबई क्या महाराष्ट्र से अलग हो जाएगा? वो प्रस्ताव जिसे उद्धव ने रद्द करने का किया वादा

मुंबई क्या महाराष्ट्र से अलग हो जाएगा…महाराष्ट्र की सियासत में इस बात की चर्चा फिलहाल जोरों से चल रही है. शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने इसको लेकर बड़ा वादा किया है. उन्होंने कहा है कि मुंबई को महाराष्ट्र से अलग करने की साजिश रची जा रही है. मगर हम इस साजिश को सफल नहीं होने देंगे. इस दौरान उन्होंने नीति आयोग पर भी निशाना साधा.

मुंबई में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उद्धव ने कहा कि मुंबई को महाराष्ट्र से अलग करने की जो नीति आयोग की चाल है, उसे हम कभी फलीभूत नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि नीति आयोग बीएमसी को महत्व को कम करना चाहती है. मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन के विकास को लेकर जो नीति आयोग का ब्लूप्रिंट है, वह ठीक नहीं है. उससे बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) का महत्व कम होगा.

हम प्रस्ताव को रद्द कर देंगे- उद्धव

ठाकरे ने कहा कि सत्ता में आने पर हम यानी महा विकास अघाड़ी उस समझौते को रद्द कर देंगे, जिसको लेकर वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) और मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट ऑथरिटी (MMRDA) के बीच समझौता हुआ था. ठाकरे ने कहा इस समझौते का उद्देश्य बीएमसी के महत्व को कम करना है. यह मुंबई को महाराष्ट्र से अलग करने की एक चाल है.

उद्धव ने आगे कहा कि MMRDA और वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन को ग्लोबल इकोनॉमिक हब बनान के लिए सितंबर में एक MoU साइन किया था. उन्होंने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट के बाद इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे. ठाकरे ने कहा कि मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन के विकास को लेकर नीति आयोग ने एक रिपोर्ट तैयार किया था. ठाकरे ने रैली में कहा कि एमवीए का पहला फैसला महायुति सरकार की नीतियों को खत्म करना होगा. उन्होंने कहा महायुति विकास-विरोधी नहीं बल्कि विनाश-विरोधी हैं.

क्या है नीति आयोग का प्रस्ताव?

नीति आयोग ने मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन के विकास के लिए एक रिपोर्ट तैयार की है. इस रिपोर्ट में आयोग ने 2030 तक मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन में जीडीपी का लक्ष्य 300 बिलियन डॉलर तय किया है. समझौते के बाद वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम राज्य सरकार को MMR के विकास में मदद करेगी. राज्य सरकार का कहना है कि डब्ल्यूईएफ के सहयोग से हमें वैश्विक मंचों पर एमएमआर को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी. एमएमआर इस समय 140 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था है. इसका पर कैपिटा इनकम 4,36,000 है. 2012 और 2020 के बीच एमएमआर ने 6.1 फीसदी ग्रोथ दर्ज की थी. 2047 तक इस क्षेत्र का जीडीपी करीब 1.5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने की है.

इन सात सर्विसों पर फोकस

मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन में राज्य सरकार का फोकस इन सात सर्विसों पर है. इनमें फाइनेंशियल सर्विस और फिनटेक, रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, हेल्थ एंड एजुकेशन, ग्लोबल एविएशन, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर और डाटा सेंटर शामिल है. राज्य सरकार के इकोनॉमिक मास्टर प्लान में हाउसिंग, टूरिज्म, मैन्युफैक्चरिंग और लॉजिस्टिक्स, प्लान्ड सिटीज, अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर सहित कई चीजें शामिल हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     पैसों की तंगी से है परेशान…तो जरूर करें इस मंदिर में दर्शन और चढ़ा दें एक सिक्का!     |     पाकिस्तान: बलूचिस्तान में पुलिस चौकी पर हमला, गोला-बारूद के साथ मोटरसाइकिल तक छीन ले गए उग्रवादी     |     नेहरू-गांधी भी थे प्रयागराज की इस कचौड़ी के दीवाने, महाकुंभ में आप भी लें इसका स्वाद     |     देवास में फ्रिज में मिली महिला की लाश, बिजली जाने के बाद से घर से आई बदबू तो हुआ खुलासा     |     आधी रात में जंगल में खत्म हुआ कार का पेट्रोल, 112 पर डॉयल किया तो पुलिस ने पहुंचाया     |     दतिया में निलंबित शिक्षक से 25 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया बाबू, बहाली के लिए मांगे थे रुपये     |     जमीन के टुकड़े के लिए रिश्तों का कत्ल, बड़े पापा ने भतीजे को उतार दिया मौत के घाट     |     सिंगरौली में ढाबे के बंद कमरे में मिले दो शव, फैली सनसनी ,पुलिस ने कही ये बात     |     तेंदुआ के मुंह से पोती को निकाल कर ले आई दादी, घायल का इलाज जारी     |     ढाबे से खाना खाकर लौट रहे थे मामा – भांजे, पोल से टकरा गई कार, दर्दनाक मौत     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें