भोपाल के गांवों में बिजली कटौती और कम वोल्टेज से किसान परेशान, सिंचाई के लिए करना पड़ रहा रतजगा मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Nov 16, 2024 भोपाल। जिले मे रबी सीजन की फसल बोवनी की तैयारी किसान ने शुरू कर दी है। इसके लिए किसान खेतों में सिंचाई कर रहे हैं, लेकिन समय पर बिजली नहीं मिलने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जहां बिजली मिल भी रही है तो वोल्टेज कम होने के कारण समस्या बनी हुई है। ऐसे में किसानों को खेतों की सिंचाई करने के लिए रात्रि जागरण करना पड़ रहा है। जबकि बिजली कंपनी द्वारा खेतों के लिए 12 घंटे बिजली देने का दावा किया जाता है, लेकिन इसमें से छह घंटे तक भी मुश्किल से बिजली मिल रही है। बता दें कि पिछले दिनों जिला पंचायत में हुई साधारण सभा की बैठक के दौरान भी जिला पंचायत सदस्यों ने बिजली कटौती का मुद्दा उठाते हुए अधिकारियों को घेरा था। तब अधिकारियों ने व्यवस्था में सुधार की बात भी कही थी। इसके बावजूद हालात जस के तस हैं। इन ग्राम पंचायतों में ज्यादा परेशानी यह भी पढ़ें ‘पुराने सिक्के दो, पैसे लो…’, लालच देकर महिला को किया डिजिटल… Jan 9, 2025 कबूतरों का हत्यारा पड़ोसी, गर्दन मरोड़कर 28 को मारा; किस बात… Jan 9, 2025 मुरैना में पुलिस और वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध रेत के… Jan 9, 2025 जनपद पंचायत फंदा की ग्राम पंचायत ईंटखेड़ी, अरवलिया, परवलिया, अचारपुरा, भैंरोपुरा, मस्तीपुरा, परेवाखेड़ा, मुबारकपुर, जगदीशपुर, मुगालिया कोट, सेमरा, परवलिया सड़क सहित आसपास की ग्राम पंचायतों में बिजली कभी भी गुल हो जाती है। यहां बिजली आती भी है तो वोल्टेज काफी कम रहता है। ऐसे में किसानों को खेतों में सिंचाई के लिए परेशान होना पड़ रहा है। नहीं करते है समय पर सुधार कार्य किसानों ने बताया कि पंचायतों में बिजली आपूर्ति लाइन काफी पुरानी हो गई हैं। इनको समय पर सुधारा नहीं जाता है। यही हाल ट्रांसफार्मर का भी बना हुआ है। जब सीजन में भार अधिक होता है तो फाल्ट आदि के कारण बिजली गुल हो जाती है। जिसकी शिकायत करने के बाद भी समय पर कर्मचारियों द्वारा सुधार कार्य नहीं किया जाता है। इनका कहना है ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की समस्या बरकरार है। खासतौर पर खेतों पर दी जाने वाली बिजली समय पर नहीं आती है। मुश्किल से पांच से छह घंटे ही मिलती है। ऐसे में किसानों को रबी सीजन की तैयारियों के लिए काफी परेशान होना पड़ रहा है। – मोहन सिंह जाट, उपाध्यक्ष, जिला पंचायत ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों द्वारा रबी सीजन की फसल बोवनी की तैयारी की जा रही है। ऐसे में बिजली आपूर्ति तय समय सीमा में करने के निर्देश दिए गए हैं। यदि पंचायतों में व्यवस्था गड़बड़ा रही है तो पता कर इसमें सुधार कराया जाएगा। – मनोज द्विवेदी, प्रकाशन एवं नोडल अधिकारी, ऊर्जा विभाग Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.