आगर मालवा के सुसनेर में भीषण सड़क हादसा, एक की मौत ,ट्रक और दूध वाहन में हुई भिड़ंत मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Nov 16, 2024 आगर मालवा। मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में सुसनेर में शनिवार को झालावाड़ – उज्जैन नेशनल हाईवे पर ग्राम किटखेड़ी के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है। आपको बता दें की दूध वाहन और ट्रक में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई थी। दोनों वाहन संतुलन बिगड़ने के कारण सड़क किनारे खाई में जाकर गिर गए। इस घटना में दूध वाहन चालक अंदर फस गया था और उसकी दर्दनाक मौत हो गई है। अभी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल एंबुलेंस को सूचना दी एंबुलेंस मौके पर पहुंची और ट्रक ड्राइवर को प्राथमिक उपचार करने के बाद शासकीय अस्पताल सुसनेर पहुंचाया है। ट्रक में ओम प्रकाश और मनीष सवार थे दोनों का अभी इलाज चल रहा है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.