तेज रफ्तार डंपर ने युवक को कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत, परिजनों ने लगाया जाम मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Nov 15, 2024 शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में आने वाले अमोला थाना क्षेत्र के सिरसौद गांव में एक तेज रफ्तार डंपर ने सिरसौद – चंदेरी हाईवे मार्ग पर एक युवक को टक्कर मार दी, आपको बता दें की डंपर युवक को कई मीटर तक घसीट कर अपने साथ ले गया इस घटना में युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। यह घटना गुरुवार शाम की है ,घटना के बाद परिजनों ने सिरसौद – चंदेरी मार्ग पर जाम लगा दिया था। इसके बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और परिजनों को समझाया गया तब जाकर परिजन 2 घंटे बाद रोड़ से हटने के लिए राजी हुए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और डंपर को जब्त कर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आपको बता दें कि मृतक अनिल के एक बेटा है और एक बेटी है परिवार का भरण पोषण करने वाला एक अनिल ही था,इस घटना के बाद परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.