‘महाकाल की नगरी में निगम अधिकारी अकाल ढा रहे हैं’… मप्र हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस की तल्ख टिप्पणी, जानिए पूरा मामला मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Nov 12, 2024 इंदौर। ‘महाकाल की नगरी में उज्जैन नगर निगम के अधिकारी अकाल ढा रहे हैं। सरकार जांच करे। अगर वास्तव में उज्जैन नगर निगम की आर्थिक स्थिति इतनी बदहाल है कि वह ठेकेदारों को भुगतान ही नहीं कर पा रहा है, तो सरकार इसे अपने अधीन ले ले।’ यह तल्ख टिप्पणी मप्र हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत ने उज्जैन नगर निगम से जुड़े एक मामले की सुनवाई करते हुए की है। चीफ जस्टिस मंगलवार को हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ में मामलों की सुनवाई कर रहे थे। यह भी पढ़ें शर्मसार हुई MP पुलिस ! 15 हजार वसूली लेकर मसाज पार्लर में… Jan 14, 2025 छिंदवाड़ा में बड़ा हादसा, पुराना कुआं धंसने से मलबे में दबे… Jan 14, 2025 पतंग उड़ाते समय छत से गिरने से युवक की मौत, मकर संक्रांति पर… Jan 14, 2025 अधिकारियों का वेतन आधा कर दें चीफ जस्टिस ने अपने फैसले में आगे कहा कि जब तक ठेकेदारों का भुगतान नहीं हो जाता, तब तक राजपत्रित अधिकारियों का वेतन आधा कर दें। इस मामले में नगर निगम चार सप्ताह में ठेकेदार को पूरा भुगतान करें। अगर ऐसा नहीं किया तो उज्जैन निगमायुक्त के खिलाफ अवमानना का मामला चलेगा। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.