सिवनी में छोटे हिरण शावक के साथ अठखेलियां करता करता हुआ दिखा बाघ, सैलानियों के कैमरे में कैद हुआ मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Nov 11, 2024 सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में स्थित पेंच नेशनल पार्क में एक अनोखा नजारा देखने को मिला है। पेंच पार्क के बफर जोन के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर सराहा जा रहा है। दरअसल रविवार को पेंच नेशनल पार्क में वह हुआ जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था। जुगनी बाघिन का शावक एक छोटे चीतल शावक के साथ अठखेलियां करते नजर आया है। इस नजारे को पर्यटकों ने अपने कमरे में कैद कर लिया। पेंच टाइगर रिजर्व के प्रकृतिवादी और फोटोग्राफर इमरान खान ने इस नजारे को अपने कैमरे में कैद किया और सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है। यह भी पढ़ें देवास में फ्रिज में मिली महिला की लाश, बिजली जाने के बाद से… Jan 10, 2025 आधी रात में जंगल में खत्म हुआ कार का पेट्रोल, 112 पर डॉयल… Jan 10, 2025 दतिया में निलंबित शिक्षक से 25 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया… Jan 10, 2025 बताया जाता है कि ऐसा नजारा जंगल में बहुत ही कम बार देखने को मिलता है, जहां बाघ चीतल शावक के साथ अठखेलियां करता हो। अन्यथा वह सीधे शिकार कर जाता है। जो भी इस वीडियो को देख रहा है वह जुगनी बाघिन के शावक की दरियादिली की जमकर सराहना कर रहा है। ऐसा नजारा बहुत ही काम बार देखने को मिलता है, जब कोई बाघ चीतल से लाड़ प्यार दुलार करता दिखाई देता हो। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.