MP में खाद के लिए मारामारी , लाइन में लगी महिला ने किसान को पीटा मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Nov 11, 2024 छतरपुर: खाद को लेकर मध्य प्रदेश में राजनीति गरमाई हुई है। जहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी लगातार खाद की कमी का मामला उठा रहे हैं, वहीं केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं होने का दावा किया है। इसी बीच छतरपुर में खाद के लिए लाइन में लगे महिला और पुरुष किसान के बीच झड़प का मामला सामने आया है जहां महिला ने पुलिस के सामने पुरुष को पीट दिया और धक्के देकर लाइन से बाहर कर दिया। यहां बता दें कि खाद ले लिए लोग तड़के सुबह अंधेरे में ही वितरण केंद्र के बाहर लाइन में खड़े हो जाते हैं। और जब केंद्र खुलता है और खाद बांटने लगती है तो गदर होती है और इस तरह के मामले सामने आते हैं। जैसा कि छतरपुर में खाद वितरण को लेकर किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें प्रशासन सुधार और व्यवस्था करने में अक्षम नजर आता है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.