सीहोर नगरपालिका का एई 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, मकान की परमिशन के लिए मांगें थे 1 लाख रुपए मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Nov 11, 2024 सीहोर : सीहोर में भोपाल लोकायुक्त में बड़ी कार्रवाई करते हुए नगरपालिका में AE रमेश वर्मा को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एई ने मकान बनाने की परमिशन देने की एवज में सीहोर निवासी सुरेश दांगी से एक लाख रू की मांग की थी। बताया जा रहा है कि ऐई रमेश वर्मा नगरपालिका में मकान बनने की रसीद कटवाने के बाद भी सुरेश दांगी को परमीशन नहीं दे रहे थे और एक लाख रूपए के लिए दबाव बना रहे थे। इस सबसे तंग आकर पीड़ित ने भोपाल लोकायुक्त में शिकायत की थी। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.