गद्दारों को बर्फ की सिल्ली पर लिटाऊंगा… शिंदे गुट पर आदित्य ठाकरे का बड़ा हमला महाराष्ट्र By Nayan Datt On Nov 11, 2024 उद्धव ठाकरे की शिवसेना गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने भायखला में चुनाव प्रचार के दौरान एक ऐसा बयान दे दिया, जिस पर सियासी बवाल खड़ा हो गया है. आदित्य ठाकरे ने शिंदे गुट और बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि जिन-जिन लोगों ने महाराष्ट्र को लूटने और तोड़ने का काम किया है, मैं उन्हें बर्फ की सिल्ली पर लिटाऊंगा और जेल में डालूंगा. मैं आपको ये वचन देता हूं. यह भी पढ़ें उद्धव ठाकरे के मुखपत्र ‘सामना’ में सीएम फडणवीस की तारीफ,… Jan 3, 2025 नए साल पर बदला उद्धव की पार्टी का रुख, सामना में CM फडणवीस… Jan 3, 2025 जलगांव हिंसा अपडेट: 14 घंटे के लिए बढ़ाया गया कर्फ्यू, कब… Jan 2, 2025 आदित्य ने कहा पिछले दो साल में बीजेपी ने झगड़ा लगाने की बहुत कोशिश की लेकिन हम नहीं टूटे क्योंकि हम महाराष्ट्र धर्म जानते हैं और यही आगे लेकर चलना है. आने वाले एक दो दिनों में लोग आएंगे और कहेंगे हम हिंदुत्व वादी हैं. मैं कहता हूं कि हम हैं हिंदुत्ववादी. हमारा हिंदुत्व और बीजेपी का हिंदुत्व अलग है. आदित्य ठाकरे ने कहा कि बीजेपी का हिंदुत्व घर जलाता है और हमाला हिंदुत्व चुल्हा जलाता है. Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.