हम एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे…नांदेड़ में पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला, कहा- महाराष्ट्र में बनेगी महायुति की सरकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को महाराष्ट्र के नांदेड़ में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह महाराष्ट्र के स्वाभिमानियों की धरती है, जो लोग राजनीति के लिए स्वाभिमान के साथ समझौता कर रहे हैं. बाला साहेब की विरासत के साथ धोखा कर रहे हैं. उन्हें महाराष्ट्र के लोग जरूर सबक सिखाएंगे. उन्होंने कांग्रेस पर ओबीसी और अन्य जातियों को बांटने का आरोप लगाया और कहा कि हम एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे. महायुति के उम्मीदवारों को जीत दिलाकर अपना भविष्य सुरक्षित रखेंगे.

उन्होंने कहा कि बीते कुछ दशक से कांग्रेस का जनाधार लगातार तार-तार हो रहा है. कम हो रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह है कि एसी समाज की एकजुटता. दलित समाज की एकजुटता. एसटी समाज की एकजुटता. आदिवासी समाज और ओबीसी समाज की एकजुटता. आजादी के बाद जब तक एसी, एसटी, ओबसी अलग-अलग जातियों में बंटे रहे कांग्रेस की राजनीति चलती रहे. सरकार बनाती रही.

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की राजनीति को सूट करता है कि ओबीसी समाज की जातियां आपस में लड़ती रहे. कांग्रेस को यह बर्दाश्त नहीं हो रहा है कि पिछले 10 सालों से देश में एक ओबीसी प्रधानमंत्री है. वो सब को साथ लेकर चल रहा है. इसलिए ओबीसी की पहचान खत्म करके अलग-अलग जातियों में बांटने का खेल खेल रही है. कांग्रेस बड़े समूह वाले ओबीसी से ओबीसी की पहचान छीन कर अलग-अलग दर्जनों जातियों में बांट देना चाहती है. नांदेड़ में कांग्रेस एक-दूसरे को लड़ाना चाहती है.

कांग्रेस का मकसद जातियों का आपस में लड़ाना है

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ओबीसी को छोटे-छोटे समूह में तोड़कर आपस में लड़ाकर आपसे बड़े समूह वाले आपकी पहचान को बर्बाद करना चाहती है. उन्होंने कहा कि जब आप अलग-अलग जाति में बंटेंगे तो आपकी संख्या कम होगी. कांग्रेस आपके आरक्षण छीनेंगे. यह कोशिश नेहरू जी से लेकर राजीव जी तक ने की थी. कांग्रेस के शहजादे का मकसद यही है.

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में हमारी सरकार की अधिकांश योजनाओं के केंद्र में महिला सशक्तिकरण रहा है.जिस परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर मिल रहा है, जिस घर में नया शौचालय बन रहा है, जहां पहली बार पानी और बिजली का कनेक्शन दिया जा रहा है, जिस रसोई में पहली बार गैस सिलेंडर पर खाना बन रहा है, उस परिवार की महिला सदस्य को सबसे अधिक सुविधाएं मिल रही हैं… ‘माझी लड़की बहिन योजना’ को जिस तरह से स्वागत और स्वीकृति मिली है, वह अभूतपूर्व है.हम नारी शक्ति को पहले से कहीं अधिक चमकाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और रहेंगे…”

धारा 370 की बहाली की मांग पर पीएम का हमला

पीएम मोदी ने कहा कि हम जम्मू-कश्मीर से प्यार करते हैं, वे अनुच्छेद 370 से प्यार करते हैं. जब से जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया, वहां आतंकवाद पर लगाम लगी है. लाल चौक पर तिरंगा फहराया गया कि नहीं? लाल चौक पर लोगों ने दिवाली मनाई कि नहीं? वहां लोकतंत्र मजबूत हुआ है. आजादी के 75 साल बाद पहली बार दलितों को उनके अधिकार मिले, लेकिन इससे परेशानी किसको हुई?

उन्होंने कहा किसबसे ज्यादा परेशानी पाकिस्तान को हुई और दूसरे नंबर पर कांग्रेस थी. अब तक पाकिस्तान पूरी दुनिया में घूम-घूम कर अनुच्छेद 370 की बहाली की मांग कर रहा था. कोई उसकी बात नहीं सुन रहा था, लेकिन अब कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा के अंदर पाकिस्तान के एजेंडे को आगे बढ़ाया है…क्या हम ऐसी कांग्रेस को माफ कर सकते हैं? ऐसी कांग्रेस को आप सजा देंगे कि नहीं देंगे? आप उन्हें इस चुनाव में हराएंगे कि नहीं देंगे? आप उन्हें सबक सिखाएंगे कि नहीं देंगे?

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     10वीं के छात्र की कुल्हाड़ी से वारकर हत्या, चाचा ने भतीजे का क्यों किया कत्ल?     |     21 में शादी, एक साल में बच्चा…दंपति को मिलेगा इनाम; माहेश्वरी समाज बोला-तीसरे के जन्म पर देंगे 51000 रुपये; वजह क्या?     |     भोपाल में छात्रों को ले जा रही बस से ट्रक टकराया, एक की मौत; कई घायल     |     गोदरेज प्रॉपर्टीज ने इंदौर में खरीदी 24 एकड़ जमीन, बनाने जा रही प्लाट; जानें क्या होगी कीमत     |     महाराष्ट्र: विवादों में ‘माझी लाडकी बहिन योजना’, विपक्ष और राज्य के कृषि मंत्री ने लगाए ये आरोप     |     कानपुर: पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को जेल पहुंचाने वाले मुख्य गवाह की मौत, विष्णु सैनी की हार्ट अटैक से गई जान     |     जयपुर: BJP MLA गोपाल शर्मा के समर्थकों की गुंडई, घर में घुसकर महिलाओं को पीटा और कपड़े फाड़े     |     छत्तीसगढ़: सूरजपुर में एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या, पति-पत्नी और बेटे को कुल्हाड़ी से काटा     |     जेल से खेल की तैयारी, दिल्ली के दंगल में इन तीन सीटों पर दिखेगा तिहाड़ का दम?     |     दिल्ली चुनाव में कांग्रेस की असली विपक्ष AAP क्यों? इन 5 आंकड़ों में छिपा है राज     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें