रायसेन में आबकारी ऑफिस के बाहर खड़ी दो कारों में लग गई आग, बड़ा हादसा टला मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Nov 9, 2024 रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में वार्ड क्रमांक 15 अर्जुन नगर में शनिवार की सुबह अचानक आबकारी विभाग के गेट पर खड़ी दो कार में आग लग गई, आपको बता दें कि दोनों कार जलकर राख हो गई हैं फायर ब्रिगेड को इस पूरे मामले की जानकारी दी गई ,फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि आबकारी विभाग ने अवैध शराब परिवहन के मामले में इन वाहनों को जब्त किया था। यह भी पढ़ें अचानक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के घर पहुंच गए… Jan 11, 2025 घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ करने वाले तीन आरोपियों… Jan 11, 2025 जीतू यादव पर अनुशासनात्मक कार्रवाई से गदगद हुए कमलेश कालरा,… Jan 11, 2025 वार्ड क्रमांक 15 अर्जुन नगर के एक निजी भवन में बने आबकारी विभाग के सरकारी कार्यालय के पास करीब आधा दर्जन से ज्यादा वाहन खड़े हैं जो पूरी तरीके से खराब हो चुके हैं। वार्ड क्रमांक 15 के लोगों का कहना है कि आबकारी विभाग को कई बार इन वाहनों को यहां से हटाने के लिए कहा गया है लेकिन इन वाहनों को यहां से नहीं हटाया गया है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.