मुर्गे और कु्त्ते की लड़ाई… देंखे कैसे मुर्गे से डरकर उल्टे पांव भाग खड़ा हुआ कुत्ता छत्तीसगढ़ By Nayan Datt On Nov 9, 2024 कांकेर : मुर्गा की लड़ाई के लिए छत्तीसगढ़ खासा फेमस है लेकिन पहली बार हुआ है कि मुर्गा और कुत्ते (bitch) की लड़ाई देखी जा रही है। मुर्गा और कुत्ते (bitch) की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो कहां का है अभी तक इसकी पूरी जानकारी नहीं है लेकिन दोनों की लड़ाई का वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है और लोग इसे देखकर जमकर शेयर कर रहे हैं।\ यह भी पढ़ें छत्तीसगढ़: संगठन में अंदरूनी कलह से परेशान, 9 नक्सलियों ने… Jan 11, 2025 रायपुर : बहुमंजिला निर्माणाधीन इमारत का लिंटर गिरने से दो… Jan 11, 2025 लोहा फैक्ट्री में रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा, 40 घंटे में मलबा… Jan 11, 2025 वीडियो में कुत्ता (bitch) और मुर्गा आमने सामने आ गए हैं। कुत्ता(bitch) मुर्गे पर हमला कर रहा है और मुर्गा भी जवाबी हमला करता नजर आ रहा है। दोनों के बीच जमकर जंग होती है, आखिरकार मुर्गे की तेजतर्रार लड़ाई देखकर कुत्ता उल्टे पांव भाग खड़ा होता है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.